October 1, 2023 10:01 am

पंचायत एवं ग्रामीण विकास के कार्यों की कलेक्टर ने समीक्षा कर दिए निर्देश

Traffictail

निर्माण कार्यों में समय-सीमा के साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें – कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ

पंचायत एवं ग्रामीण विकास के कार्यों की कलेक्टर ने समीक्षा कर दिए निर्देश

अनूपपुर 20 फरवरी 2023/ निर्माण कार्यों में समय-सीमा के साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। निर्माण कार्यों में आ रही समस्याओं से तत्काल वरिष्ठ कार्यालय को अवगत कराएं तथा अंतर्विभागीय समन्वय भी स्थापित किया जाए। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान दिए।
समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री ए.ए. एक्का, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत के योजना प्रभारी तथा सहायक यंत्री, उपयंत्री सहित अन्य अमला मौजूद था।
बैठक में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी स्कीम के अंतर्गत निर्माण कार्यों में शासन के निर्देशानुसार रेसियो मेन्टेन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य पूर्णता के संबंध में आवश्‍यक कार्यवाही कर कार्य की पूर्णता का प्रमाण पत्र जारी किया जाए। रेसियो मेन्टेन करने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कार्यों का टेकअप करें। तालाब निर्माण, पानी रोकने की उपयोगी संरचना की कार्ययोजना बनाकर उसके अनुरूप लोगों को लाभान्वित करें। उन्होंने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सर्व संबंधित अमले के साथ सप्ताह में तीन दिवस संयुक्त बैठक कर कार्यों का रिव्यू करें। कार्यों के चयन के लिए लोकेशन साईट जन उपयोगी होना नितांत आवश्‍यक है। अमृत सरोवर तथा अन्य अप्रारंभ कार्यों को प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। भूमि संबंधी विवाद के संबंध में कार्यवार चिन्हांकन कर अवगत कराने को कहा गया। बैठक में मनरेगा अंतर्गत गौशालाओं के निर्माण एवं संचालन तथा अप्रारंभ गौशाला निर्माण कार्य की तथा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सेग्रीगेशन शेड निर्माण कार्य की समीक्षा की गई।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास निर्माण की प्रगति तथा मानीटरिंग सिस्टम के संबंध में जानकारी ली गई। जिस संबंध में निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण की प्रतिदिन माॅनीटरिंग सुनिष्चित कर आवास निर्माण पूर्णता पर बल दिया जाकर कार्य की प्रगति परिलक्षित की जाए। बैठक में वाॅटर शेड तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यों की समीक्षा की गई। आजीविका मिशन की गतिविधि को कलस्टर लेवल पर केन्द्रित कर आजीविका समूहों के उत्पाद के विक्रय के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित और प्रशिक्षित करने तथा उत्पाद का घर-घर सम्पर्क कर विक्रय कर समूह की महिलाओं को लाभान्वित किए जाने के कार्ययोजना के संबंध में निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने जिला स्तर पर कार्यरत अधिकारियों को राज्य शासन से प्राप्त दिशानिर्देश को मैदानी अमले के साथ गूगल मीट या बैठक कर अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। ताकि किसी तरह का कोई कम्युनिकेशन गैप न रहे। उन्होंने सभी अमले को कार्य की प्रगति के लिए समर्पित भाव से कार्य कर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के संबंध में पाॅवर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी गई।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer