June 1, 2023 6:41 pm

कायाकल्प अभियान का लाइव प्रसारण देखा व सुना गया

Traffictail

कायाकल्प अभियान का लाइव प्रसारण देखा व सुना गय

डूमरकछार/पौराधार – मुख्यमंत्री शिवराज सिं‍ह चौहान नेे कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार भोपाल में प्रदेश के 413 नगरीय निकायों की सड़कों के कायाकल्प अभियान में 750 करोड़ रूपये की स्वीकृति और प्रथम किस्त के रूप में 350 करोड़ रूपये सिंगल क्लिक से जारी किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कायाकल्प अभियान का घोषणा 19 दिसम्बर 2022 को किया गया था उक्त कायाकल्प अभियान के अंतर्गत सिंगल क्लिक से नगरीय निकायो को किए गये राशि आवंटन के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कार्यालय नगर परिषद डूमरकछार सभाकक्ष मे सीएमओ राकेश कुमार शुक्ला,अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया,लेखापाल रजनीश शुक्ला सभापति रवि सिंह, पार्षद राकेश दीवान,पार्वती सिंह गोंड,जीतेंद्र चौहान,निर्भय नारायण राव,विजेन्द्र देवांगन,रंजीत वर्मा के गरिमामय उपस्थिति मे देखा और सुना गया।
ज्ञात हो कि नगर परिषद डूमर कछार क्षेत्र अंतर्गत भी कायाकल्प अभियान के तहत मुख्य सड़कों की मरम्मत हेतु ₹5000000 राशि स्वीकृत की गई है, इस योजना के तहत प्राप्त राशि से नगर परिषद डूमरकछार के दो मुख्य मार्गों का भी कायाकल्प हो सकेगा जो जर्जर अवस्था में वर्तमान समय में है।
अध्यक्ष श्री चौरसिया ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री ,नगरीय विकास मंत्री को इस योजना के तहत राशि आवंटित करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
उक्त सीधा प्रसारण कार्यक्रम में क्षेत्र के नागरिकों सहित परिषद के समस्त विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer