March 29, 2023 6:45 pm

रुद्राभिषेक अखंड मानस व विशाल भंडारा का आयोजन हुआ सम्प्पन*

Traffictail

बी एल सिंह

*महाशिवरात्रि पर्व पर तुर्रा धाम में रुद्राभिषेक अखंड मानस विशाल भंडारा का आयोजन हुआ सम्प्पन*

अनूपपुर/डोला— जिले के अंतिम छोर पर बसा रामनगर तुर्रा धाम जहां भगवान भोलेनाथ माता पार्वती एवं हनुमान जी महाराज जी विराजमान है एवं चारों तरफ हरे भरे वृक्ष वही महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ जिसमें शिवरात्रि के दिन शिव भक्त पूजा अर्चना करने के लिए क्रमबद्ध होकर भगवान शिव की पूजा में लगे रहे वही महाशिवरात्रि के पर्व में शिव भक्तों में काफी उत्साह देखा गया प्राकृतिक जलधारा तुर्रा धाम में विगत 37 वर्षों की भांति इस वर्ष भी 24 घंटे का अखंड मानस मेला व महाशिवरात्रि का विशाल भंडारा सम्पूर्ण हुआ। महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। जिसमें मुख्य अतिथि यू.टी. कंजरकर क्षेत्रीय महाप्रबंधक हसदेव क्षेत्र, विशिष्ट अतिथि अजय विश्नोई क्षेत्रीय प्रबंधक जेकेडी,पी.एस मीणा क्षेत्रीय प्रबंधक राजनगर ओसीएम, की गरिमामई उपस्थिति में किया गया। नगर परिषद डोला मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रदीप कुमार झारिया अध्यक्ष रीनू सुरेश कोल, उपाध्यक्ष रविशंकर तिवारी, समस्त वार्ड पार्षद सहित नगर के लोगों की सराहनीय भूमिका रही है।

*ग्रामीणों सहीत जनप्रतिनिघि भोलेनाथ की बारात में हुए सामिल*

न्यू डोला शिव मंदिर से 18 फरवरी शाम 4 बजे नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती रीनू सुरेश कोल उपाध्यक्ष रवि शंकर तिवारी पार्षदगण व समाजसेवी राकेश पांडे के द्वारा न्यू डोला शिव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद भोलेनाथ की आरती के साथ ही बरात तुर्राधाम के लिए प्रस्थान की गई। वही भोले नाथ की बारात में नगर सहित आसपास के क्षेत्र से लोग सम्मिलित हुए। बारातियों द्वारा बैंड बाजे के साथ भगवान भोलेनाथ की बारात तुर्रा धाम के लिए प्रस्थान हुई जिसमें आसपास क्षेत्र के ग्रामीण जनप्रतिनिधि सम्मिलित होकर भगवान भोलेनाथ की बारात के साथ तुर्रा धाम पहुंचे।

*नगर के लोगों द्वारा जगह जगह स्टॉल लगाकर बरातियोंका किया गया स्वागत*

भोलेनाथ की बारात बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकाली गई जहां कई स्थानों में बारातियों के स्वागत के लिए क्षेत्र में जगह जगह स्टॉल लगाकर बारातियों का स्वागत व जलपान कराया गया साथ ही पत्रकार संघ द्वारा भी भगवान भोलेनाथ की आरती करते हुए बारातियों का स्वागत जलपान द्वारा किया गया गांव की जनता उत्साह पूर्वक बारात देखने के लिए सड़कों के किनारे कतार बना कर लगे रहे। वही अखंड मानस समाप्त होने के उपरांत पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे का कार्यक्रम पूर्ण हुआ हुआ जिसमें इस भंडारे में सम्मिलित होने के लिए हजारों की संख्या में पहुंचकर शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया वहीं आसपास क्षेत्र से जुड़े समस्त क्षेत्र के नगरवासी इस भंडारे में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण किए। महिला मंडली द्वारा शिव चर्चा का आयोजन किया गया जिसकी प्रस्तुति से तुर्राघाम में उपस्थित भक्तगण झूम कर नाचने लगें।

*तुर्रा धाम समिति द्वारा महा भंडारे का किया गया आयोजन श्रद्धालुओं ने लिया महा भंडारे का प्रसाद*

19 फरवरी को महा भंडारे का आयोजन किया गया है। जिसमें तुर्राधाम समिति के लोगों ने कन्या पूजन करने के उपरांत कन्या भोज शुरू किया गया नगर परिषद डोला के अपील पर कन्याओं ने भंडारे में सम्मिलित हो कर प्रसाद का सेवन किया । इस कार्यक्रम में स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा यातायात की व्यवस्था संभाली गई नगर निरीक्षक अपने स्टाप के साथ बरात में सामिल लोगों को क्रमसे आवागमन करने के साथ ही वाहनों पर भी ध्यान रखा गया था। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ओम प्रकाश पांडे, गिरधारी लाल गुप्ता, रविशंकर तिवारी,विनोद तिवारी, नंदलाल तिवारी, प्रेमचंद यादव,अनुज पाण्डे, आधाराम वैश्य, पुष्पराज सिंह, राकेश पाण्डे, धर्मेन्द्र दूबे,आशीष प्रताप सिंह, सुरेश पटेल,उपेंद्र खुटिया,ऋषि दुबे, दिलीप सिंह,सदानंद सिंह,शारदा मरावी,शिव मिश्रा, दिनेश सिंह, संतोष तिवारी, विकास पांडे, द्वारिका सिंह, राहुल सिंह परिहार, अवधेश राय, शिवेंद्र बहादुर सिंह,बैजनाथ मेहता,रवि शंकर विश्वकर्मा, लालमन यादव, कवि जी, राजेंद्र यादव, अनिल साव, अशोक कोल, जितेंद्र गुप्ता, व एवं नगर परिषद डोला की जनता की सराहनीय भूमिका रहती है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?