June 1, 2023 5:11 pm

अनूपपुर: ठेकेदार ने ड्राइवर के छीनी ट्रैक्टर, कलेक्टर से हुई शिकायत

Traffictail

मैटेरियल सप्लाई के दौरान ठेकेदार ने ड्राइवर के साथ की बदतमीजी


अनूपपुर: कोतमा निवासी तेजबली पाव ने कलेक्टर को लिखित शिकायत कर बताया कि उसके द्वारा ट्रैक्टर क्रमांक mp21aa7155 में जद गांव सरपंच के लिखित आदेश पर सामग्री शिफ्ट करने गया हुआ था तभी ठेकेदार के कुछ कर्मचारी उसके साथ बदतमीजी करने लगे और जब वह वहां से निकला तो उससे कर्मचारी उसका पीछा करते हुए रास्ते में रोककर उससे ट्रैक्टर छीन लिए साथियों के साथ मारपीट भी की गई।
पीड़ित ड्राइवर ने बताया कि ठेकेदार द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई और कोतमा टी आई के साथ मिलीभगत कर मेरे ट्रैक्टर को थाने में खड़ा करा लिया गया। और मेरे ऊपर झूठा मामला दर्ज कर चलानी कार्यवाही भी की जा रही है। इस बात की शिकायत ड्राइवर तेजबली पाव द्वारा लिखित रूप में कलेक्टर अनूपपुर से की है और ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही की मांग करते हुए ट्रैक्टर छुड़ाए जाने की अपील की गई है।

साथ ही पीड़ित ने बताया कि ठेकेदार द्वारा कई बार उसके साथ मनमानी करते हुए ट्रैक्टर रोककर पैसा वसूली एवं कार्य कराने के बाद पैसा ना देने और अन्य तरह से परेशान करने की बात पीड़ित ने बताया। इन सब समस्याओं को लेकर पीड़ित ने थाने वा कलेक्टर से शिकायत की है अब देखना यह होगा कि क्या पीड़ित को न्याय मिलेगा या फिर ठेकेदार की मनमानी पर उतारू रहेगा।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer