June 1, 2023 6:38 pm

बाइक को इनोवा ने मारी टक्कर 3 घायल

Traffictail

अनूपपुर। राजकूमार तिवारी।  कोतमा थाना अंतर्गत चौराड नदी के समीप पिकअप इनोवा वाहन टक्कर में मोटरसाइकिल चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार राम कुमार विश्वकर्मा पिता देवदत्त विश्वकर्मा निवासी खोघापानी उम्र 40 वर्ष जो अपनी पत्नी व 10 वर्ष के बच्चे के साथ अपनी 3 माह की गर्भवती पत्नी को डाक्टर से चेकअप करा कर खोघापानी लौट रहे थे ।जो केवल नदी के समीप वाहनों के चपेट में आने से चोटिल हुए साथ ही गर्भवती महिला भी चोटिल हुई । जानकारी के अनुसार पिकअप MP18 GA=1386 जो सब्जी लोड कर अनूपपुर से बिजुरी आ रही थी वही इनोवा कार में एसईसीएल के खिलाड़ी सवार थे। पिकअप वाहन तेज रफ्तार में थी जैसे ही बकडोल गांव के समीप पहुंची पिकअप वाहन का एक्सल टूट गया और चक्का निकल कर दूर जा गिरा उसी समय इनोवा गाड़ी सामने से आ रही थी और वह पिकअप वाहन की चपेट में आ गई एवं सड़क के किनारे ही ढाबा था पिकअप एवं इनोवा गाड़ी ढाबा में जा घुसी जिससे ढाबा में भी नुकसान हुआ और ढाबा के एक कर्मचारी भी घायल हो गया इनोवा गाड़ी मे सवार 5 लोग घायल पिकअप में 3 लोग घायल वही मोटरसाइकिल सवार भी इस दुर्घटना का शिकार हो गया । घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी दुर्घटना स्थल पर थाना प्रभारी कोतमा व बिजुरी के स्टॉप मौके में पहुंचकर दुर्घटना में घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भेज दिया गया है। 8 लोग दुर्घटना में घायल हो गए थे जिसमें 3 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय अनूपपुर पर कर दिया गया । दुर्घटना इतनी तेज थी कि इनोवा गाड़ी के ड्राइवर तरफ का हिस्सा ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer