June 1, 2023 7:01 pm

अनूपपुर: गुणवत्ताविहीन सड़क निर्माण के विरोध में बजरंग दल, कार्यवाही की मांग

Traffictail

गुणवत्ता विहीन बन रही सीसी रोड

अनूपपुर। जिले के जैतहरी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत धिरौल में फर्जी तरीके से समतलीकरण के नाम पर राशि गबन करने एवं वर्तमान में निर्माण हो रहे गुणवत्ता विहीन सीसी रोड के संबंध में ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की गई है।

जिसमे कहा गया है कि ग्राम पंचायत धिरौल में मुरूम समतलीकरण के नाम पर ₹33500 की राशि दो बिलों के माध्यम से दो अलग-अलग स्थानों के नाम पर फर्जी भुगतान किया गया है जबकि समतलीकरण के नाम पर कोई राशि स्वीकृत नहीं की गई है जबकि ग्राम पंचायत परिषद समतलीकरण कार्य के नाम ₹18000 रुपए बिल क्रमांक 239 एवं विद्यालय परिषद मैदान समतलीकरण के नाम पर ₹15500 की राशि बिल क्रमांक 240 साईं कृपा ट्रेडर्स के नाम पर भुगतान किया गया है जबकि पंचायत द्वारा कोई भी कार्य नहीं किया गया है पूर्ण रूप से सरपंच उपसरपंच सचिव एवं इंजीनियर के सहयोग से आपसी सांठगांठ कर शासकीय राशि का दुरुपयोग किया गया है
एवं तत्कालीन पंचायत में हो रहे सीसी रोड निर्माण कार्य अमरकंटक रोड से लेकर पंचायत भवन तक बनाए जा रहे सड़क की गुणवत्ता इतनी कमजोर है कि आने वाले आगामी 6 माह के अंदर रोड पूरी तरह से जर्जर हो जाएगी क्योंकि रोड निर्माण में उपयोग किए जा रहे रेत लोकल नाले से चोरी करके गुणवत्ता विहीन मिट्टी युक्त रेत का उपयोग किया जा रहा है एवं सीमेंट की उचित मात्रा ना मिलाए जाने के कारण रोड कुछ ही दिनों में पूर्ण रूप से जर्जर हो जाएगी जिसमें शासकीय राशि का पूर्ण दूरुपयोग हो रहा है और कार्य के नाम पर लाखों का गबन किया जा रहा है।

फर्जी भुगतान किए गए राशि के दोषियों के ऊपर जांच टीम गठित करके निरीक्षण कराएं अन्यथा राष्ट्रीय बजरंग दल आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer