June 1, 2023 5:26 pm

केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी की टीम ने सेंट बेनेडिक्ट को फाइनल में सीधे सेटों में पराजित कर ट्रॉफी पर किया कब्जा

Traffictail

सेंट बेनेडिक्ट विद्यालय में आयोजित अंतर विद्यालयीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। सेंट बेनेडिक्ट स्कूल शिवपुरी द्वारा अंतर विद्यालयीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी शिवपुरी की टीम ने आयोजक विद्यालय सेंट बेनेडिक्ट की टीम को सीधे सेटों में 2-0 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। मैन आफ द मैच का खिताब भी केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी के खिलाड़ी युवराज सिंह गुर्जर को दिया गया। आयोजन में शिवपुरी के 13 विद्यालयों की टीमो ने भाग लिया । सेमीफाइनल में केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी की टीम ने हैप्पी डेज की टीम को सीधे सेट में पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था । केंद्रीय विद्यालय की टीम का निर्देशन खेल शिक्षक अर्पित सचान ने किया।विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एम एम मिश्र सहित वरिष्ठ शिक्षक राजीव कुमार सिंह, इरफान अहमद अंसारी, राजीव कुमार पांडेय, मनोहर सिंह कुशवाह तथा विवेक त्रिपाठी ने पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए इस विजय अभियान आगे भी जारी रखने की आशा व्यक्त की।

1 thought on “केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी की टीम ने सेंट बेनेडिक्ट को फाइनल में सीधे सेटों में पराजित कर ट्रॉफी पर किया कब्जा”

  1. East or west k.V.S is best……. And for making K.V.S best in the field of sports and discipline Arpit sir’s support is greatest….
    Congratulations 🎉🎉

    Reply

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer