June 1, 2023 5:29 pm

दुर्गा मंदिर में चोरी करने वाले आरोपियों को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Traffictail

अनूपपुर/डोला।  रामनगर थाना अंतर्गत सीधी दफाई में स्थित मां दुर्गा के मंदिर से 10 माह पूर्व मां दुर्गा की मंदिर का ताला तोड़कर उनके प्रतिमां में लगी चांदी का मुकुट, सोने की नथ, बाजारू हार साल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था जिसमें फरियादी दीपक कुमार सिंह पिता श्री धुपत सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी सीधी दफाई राजनगर ने थाने में रिपोर्ट किया कि दिनांक 14.01.22 एवं 15.01.22 की दरमियान चोरी की गई है जिसमें फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रo 21/22 धारा 457,380 ता. हि. कायम कर विवेचना में लिया गया। रामनगर पुलिस द्वारा चोरी के इस प्रकरण में घटना दिनांक के बाद से लगातार मंदिर चोरी की घटना पर पता तलाश की जा रही थी तथा आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया था किन्तु आरोपी लगातार फरार थे और लगभग 10 माह पश्चात दिनांक 24.11.22 को प्रकरण के आरोपी अर्जुन शुक्ला पिता रामदुलारे शुक्ला उम्र 29 वर्ष निवासी बाजार दफाई राजनगर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसने एक अन्य आरोपी के साथ उक्त चोरी की घटना को करना स्वीकार किया तथा आरोपी के कब्जे से चोरी गया दुर्गा जी की प्रतिमां का चांदी का मुकुट, सोने की नथ, बाजारू हार साल कीमती 20,000/ रूपये को जप्त किया गया है एवं आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया प्रकरण में एक आरोपी रज्जा सेन अभी फरार है। जिसकी पता तलाश की जा रही है। इसी प्रकार दिनांक 24.11.22 को कालरी प्रबंधन आमाडाडं ओसीपी की रिपोर्ट पर आमाडाडं ओसीपी की बाऊण्ड्री तोडकर बाऊण्ड्री के अन्दर स्टोर का सामान चोरी हुआ था जिसमे अपराध क्र० 52722 धारा 379 ता. हि. का कायम था जिसमें रामनगर पुलिस द्वारा दिनांक 25.11.22 को आरोपी 01- सुखी बसोर पिता बंशधारी बसोर उम्र 40 वर्ष निवासी लालपुर मनेन्द्रगढ व दिनांक 28.11.22 को आरोपी मुनेश्वर बसोर, रूपी बसोर, सुधारन बसोर सभी निवासी लालपुर थाना मनेन्द्रगढ जिला एमसीबी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया लोहे के गाटर के दो टुकडे वजन करीब 01 क्विटल करीब 6000/ रूपये को जप्त किया गया। इस प्रकार रामनगर पुलिस द्वारा चोरी के दो प्रकरण में कुल 05 आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 26000/ रूपये का मशरूका जप्त किया गया ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer