June 1, 2023 6:55 pm

कोयलांचल में अतुल के बूते नाच रही 52परी

Traffictail


कोतमा। जाने अंजाने ही सही खाकी के बिना जानकारी के जिस तरह से कोयलांचल में 52 परी नाच रही है। उनको लेकर जिला मुख्यालय तक जुए का फड़ को लेकर चर्चा बनी हुई है।
मगर कोयलांचल पुलिस अभी तक इस मामले में अंजान बनी हुई है। अलग अलग थानों में रात में हो रही गस्त के सहारे कही न कहीं पुलिस जुआरियों को संरक्षित करती नजर आ रही है।।
कोयलांचल क्षेत्र में इन दिनों जुआ, सट्टे का धंधा जोरों पर चल रहा है। बिना मेहनत किए लाखों रुपये कमाने के चक्कर में हर रोज युवा इस दलदल में धंसते जा रहे हैं। नागरिकों ने बताया कि आस-पास के क्षेत्र में अपनी जड़ जमा चुका जुआ व सट्टे का धंधा अब पूरे कोयलांचल क्षेत्र को धीरे-धीरे अपनी चपेट में लेता जा रहा है। जुआ खेलने वालों में ज्यादातर उन युवाओं की संख्या ज्यादा है,जो बिना मेहनत के पैसे कमाना चाहते हैं।अपनी खून पसीने की गाढ़ी कमाई जुए में बर्बाद कर रहे हैं। वही जिम्मेदार प्रशासन के नुमाइंदे जुए सट्टे के धंधे पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से बौना साबित हो रहे है। इन दिनों कोयलांचल के आसपास में अतुल जुए व सट्टे का कारोबार बेरोकटोक चला रहा है। क्षेत्र के नौजवान युवा रातों रात अमीर बनने के लिए अपनी मेहनत की कमाई को जुआ सट्टा में लगाकर बर्बाद कर रहे हैं।कोयलांचल क्षेत्र में लोग साधू-फकीरों से नंबर पूछते व किसी व्यक्ति के सपने के आधार पर अंक गणना करते चौक चौराहों में खुलेआम देखा जा रहा है।लोगों का कहना है कि जो एक बार इस दलदल में फंस गया, उसके लिए इससे बाहर निकलना बहुत ही मुश्किल है। लोग सारा दिन मजदूरी करते है और शाम को सारे पैसे जुआ सट्टे में ये सोच कर लगा देते है कि शायद उसका किस्मत चमक जाए।लेकिन उन लोगों के बच्चे परिवार पूरी तरह परेशान है।
खुलेआम लग रहे दाव
कोतमा जुआ अब चोरी छिपे नहीं बल्कि खुलेआम हो रहा है।ताश के पत्तो पर हजारों लाखों के दांव लग रहा है।वहीं इस खेल में सैकड़ों परिवार तबाह हो चुके हैं, कोयलांचल में कई युवा जुआ के लत के चलते घर के पूंजी गंवा बर्बादी के रास्ते पर है। जुआरियों को अब पुलिस व कानून का कोई डर नहीं है,वहीं क्षेत्र में बेखौफ संचालित कई फड़ पर कार्रवाई नहीं होने से नागरिक पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगी है। नागरिकों की मानें तो कोतमा बदरा सहित क्षेत्र में जुआरी हजारों-लाखों का दांव लगाकर पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं।
रसूखदार जुआरियों पर कार्यवाही नहीं
कोयलांचल क्षेत्र में हाईटेक टेक्नालाजी अपनाकर अपने गुर्गों को रास्ते में खड़े कर शहर के किनारे आसपास जंगलों के झाड़ी और पेड़ के नीचे दरी बिछाकर आसमान के नीचे 52 पत्ती का खेल रहे हैं और अब तो चार पहिया वाहनों में जुआरी लोग पहुंचने लगे हैं और यही जुआरी अलग-अलग स्थानों में बदल कर जुए को अंजाम दे रहे हैं।वहीं जुये के बड़े फड़ों पर पुलिस बड़ी कार्रवाई करने से बच रहे है।
वहीं कुछ पुलिसवालों के संरक्षण में ही बड़े जुआरियों के द्वारा अपने अवैध जुए के कार्यो को अंजाम देने की जानकारी सूत्र द्वारा दी जा रही हैं। हालांकि कोयलांचल के पुलिस के अधिकारियों का कथन है कि जुआ सट्टा और शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है,परंतु कार्रवाई पर एक नजर डाली जाए तो सिर्फ छोटे लोगों पर ही कारवाई की गई है।बड़ी मछलियों और रसूखदार जैसे लोगों पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer