घुलघुली। देवलाल सिंह। जनपद पंचायत करकेली के अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहा के ग्राम सेहरा टोला में संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के लिए कलश शोभायात्रा निकाली गई। आचार्य जबलपुर से पधारे हुए श्री होत्री प्रसाद त्रिपाठी जी वैदिक मंत्र पूजित कलश लेकर श्रद्धालुओं ने शोभा में चले, जलहरी धाम मंदिर मां काली मां दुर्गा आसमानी हनुमान जी शंकर भगवान राधा कृष्ण धाम परिक्रमा करते हुए कथा स्थल कत्तू सिंह निज निवास पर कलश यात्रा पहुंची।
बेदी पूजन आचार्य पंडित शिवम तिवारी, पंडित संजय तिवारी जी के द्वारा कराया गया, विद्वत वेद मंत्रों के साथ देर शाम श्रीमद् भागवत कथा शुरू हुई, वही कथा में कत्तू सिंह, पूरन सिंह, श्रीमती भोगवती सिंह, मुख्य यजमान, ठाकुर देव भगवान की पूजा अर्चना कर कथा श्रवण किए, वही कथा श्रवण करने क्षेत्र के आसपास के श्रद्धालुओं प्रथम दिवस सैकड़ों की संख्या में कथा बड़े भाव के साथ श्रवण किए, कथा समापन के बाद प्रसाद वितरण किया गया जहां बड़े भाव के साथ श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
ग्राम पंचायत जरहा के अंतर्गत ग्राम सेहरा टोला में श्रीमद् भागवत कथा महापुराण निकली कलश शोभायात्रा

Raajdhani News
क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?