May 31, 2023 9:48 am

ताप विद्युत गृह चचाई के अधिकारी एवं ठेकेदार रोड में दौड़ा रहे हैं मौत का हाईवा

Traffictail

खुले हाईवा जा रही है राखड़ पुलिस जान कर भी है अंजान
अनूपपुर। अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में जब से 210 मेगा वाट प्लांट का निर्माण हुआ है तभी से निकलने वाली राखड़ कई आदमियों को सड़क पर रावदते हुए राख में मिला दिया और ना जाने कितने घर को और भी बेघर करके छोड़ेगा देखा जाता है कि इन दिनों अमरकंटक ताप विद्युत गृह से बड़ी-बड़ी हाईवा में ओवरलोड राखड ट्रक भरकर उड़ाते बीच सड़क में लेकर जाते आते हैं जिससे वह उड़ते राखड़ लोगों की आंखों में पड़ जाता हैं और वह हादसे का शिकार हो जाते हैं जबकि गाड़ी में राखड़ लोड होने के बाद गाड़ी को त्रिपाल से ढका जाता है जिससे वह राखड उड़ ना सके किंतु अधिकारी अपने कमीशन के चक्कर में सारे नियम कायदे कानून को धता बताते हुए हैं मौत का हाईवा रोड पर दौड़ा रहे हैं जबकि शहडोल संभाग में बैठे हुए कप्तान इन दिनों रोड में किसी प्रकार की कोई हादसा ना हो तरह तरह का अभियान चलाया जा रहा है पर अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के अधिकारी संभाग के मुखिया के नियम को धता बताते हुए रोड पर मौत का खेल खेल रहे है।
पूर्व में हुआ था अधिकारियों पर कार्यवाही
अनूपपुर से शहडोल की ओर जा रहे कलेक्टर की गाड़ी पर राखड पड़ गया थी जिससे बाद कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई अधिकारियों को नोटिस भी जारी किया गया था जिसके बाद कुछ दिन अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के अधिकारी सांसे तो थम सी गई थी और जैसे ही पूर्व कलेक्टर की ट्रांसफर होते ही गिद्ध की तरह अधिकारी राखड के कार्य में मंडराने नजर आने लगे और कमीशन के चक्कर में फिर से ओवरलोड गाड़ियां दौड़ने लगी यदि समय रहते इन अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं होती है तो कोई न कोई बड़ी घटना और भी घटित हो सकती है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer