March 29, 2023 7:01 pm

देवहरा, संजय नगर, शनिचरी बाजार में चल रहा अवैध वसूली का आलम

Traffictail


अनूपपुर। नगर परिषद बरगवां अमलाई अंतर्गत लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार नगर पंचायत के नियम एवं अधिकार से परे हैं सूत्रों की माने तो नगर परिषद अंतर्गत देवहरा, संजय नगर, बसंतपुर शनिचरी बाजार दुर्गा मंदिर परिसर में लगने वाले दुकानों के साथ नगर परिषद बरगवां परिसर में साप्ताहिक बाजारों की वसूली की जिम्मेदारी किसे दी गई है वह परिषद के रिकॉर्ड में ना होते हुए किसी प्रकार की भी बिल वाउचर व रसीद उपयोग नहीं किए जा रहे हैं। जैसे कि संजय नगर बाजार गुरुवार के दिन संचालित होता है जिसमें पूर्व के ठेकेदार के द्वारा निर्धारित राशि जमा ना करते हुए वसूली को निरंतर बरकरार रखा गया है एवं इस संबंध में नगर परिषद बरगवां अमलाई के पी आई सी समिति एवं मुख्य नगर पंचायत अधिकारी सीएमओ के द्वारा नगर परिषद अंतर्गत लगने वाले साप्ताहिक बाजारों की नीलामी की जाए या फिर परिषद के कर्मचारियों के द्वारा रसीद प्रदान करके कम से कम वसूली की जाए। यही हाल अमलाई बसंतपुर शनिचरी बाजार का है जहां पर बाजार वसूली की जिम्मेदारी संजय नगर बाजार की वसूली करने वाले ठेकेदार के द्वारा मन मुताबिक की जा रही है। पता चला है कि दुर्गा मंदिर परिसर मे आज कई वर्षों से वसूली की जिम्मेदारी वही अस्थाई तौर पर बनाई गई व्यापारी संघ के द्वारा की जाती रही है किंतु आज दिनांक तक वसूली गई राशि का कोई हिसाब किताब नहीं है इसलिए नगर परिषद को दुर्गा मंदिर परिसर की वसूली स्वयं कराई जानी चाहिए। ज्ञात हो कि संपूर्ण नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बाजार स्थल के साथ अन्यत्र स्थानों चैराहों, तीराहों में लगने वाले ठेला, हाथ ठेला,गुमटी इत्यादि से वसूली होने वाली राशि से नगर परिषद की आय में वृद्धि हो सकती है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?