अनूपपुर। हसदेव क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भूमिगत खदानों से कोयले का परिवहन एन एच 43 से होकर भूमिगत खदान हल्दीबाड़ी कुरजा कालरी बहेरा बांध कॉलरी कपिलधारा कॉलरी इत्यादि स्थानों से भारी-भरकम वाहन कोयला लोड कर एनएच43 से होते हुए राजनगर आर ओ पहुंचती है रामनगर झिरिया माइन्स से कोयले का परिवहन होते हुए राजनगर आर ओ पहुंचती है फिर भी राजनगर प्रबंधन के कानों में जू तक नहीं रेंगती। नगर परिषद डोला कार्यालय द्वारा बार-बार पत्राचार करने के बाद भी प्रबंधन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है परिषद के द्वारा नवीनीकरण के लिए पत्र क्रमांक 706 पत्र क्रमांक 756 पत्र क्रमांक 831 बार-बार पत्राचार करने पर भी प्रबंधन द्वारा सड़कों का नवीनीकरण नहीं कराया जा रहा है। नगर परिषद डोला नगर परिषद बनगवां राजनगर नगर परिषद डूमर कछार के रहवासियों को एवं कार्यरत कालरी कर्मचारियों को एनएच 43 तक आने जानें के लिए और कोई दूसरा रास्ता नहीं है जिस रास्ते से कोयले का परिवहन होता है उन सड़कों में सैकड़ों गड्ढे सी सेक्टर मोड़ से एनएच 43 तक आने जानेके लिए कहीं भी डामरीकरण सड़क नहीं धूल डस्टऔर सैकड़ों गड्ढों से रहवासियों को कर्मचारियों को प्रतिदिन आना जाना पड़ता है आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं एवं उसी रास्ते से भारी भरकम कोयला लोड ट्रके दौड़ती रहती हैं। नगर परिषद डोला द्वारा बार-बार पत्राचार करने के बाद सड़कों का नवीनीकरण नहीं किए जाने पर उक्त मार्ग का घेराव किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदेही राजनगर आरो प्रबंधन की होगी।
क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?