उज्जैन। धर्मेंद्र पांड्या। घटिया तहसील के गांव रलायता में देर रात बिजली का पोल गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई है । बताया जा रहा है कि विद्युत मंडल की लापरवाही से यह घटना हुई है । एसडीएम संजीव साहू ने बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवाया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत मंडल अधिकारी पर कार्रवाई की मांग भी की है। वही घटिया थाना पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
एसडीएम संजीव साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली का पोल गिरने से दो बच्चों की मौत हुई है। मामले में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। एसडीएम ने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की बात भी कही है। वहीं सरकार द्वारा मृत बच्चों को मुआवजा भी दिया जाएगा।