November 29, 2023 7:14 am

शिवपुरी की ठकुरपुरा में रहने वाली महिला धन्ती टैंगर का ग्वालियर में सम्मान

Traffictail

ग्वालियर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह वीरांगना सम्मान दिया गया

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी की ठकुरपुरा में रहने वाली महिला और पूर्व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता धन्ती टैंगर को वीरांगना सम्मान से सम्मानित किया गया है। ग्वालियर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह वीरांगना सम्मान दिया गया। ग्वालियर के जीवायएमसी सभागार में आयोजित वीरांगना सम्मान समारोह के दौरान शिवपुरी की धन्ती टैंगर को यह सम्मान दिया गया। समाज में कमजोर तबके की महिलाओं को मदद करने और समाज में महिलाओं की दशा सुधारने के लिए अच्छा काम करने पर यह सम्मान दिया गया है। इस मौके पर धन्ती टैंगर ने बताया कि यह उनके गुरु की प्रेरणा से संभव हुआ है। इसमें उनके पति रामबाबू ने काफी मदद की। धन्ती टैंगर पिछले 25 साल से 5000 महिलाओं की मदद कर चुकी हैं और उन्हें समाजसेवा के लिए संस्कार मंजरी की ओर से रविवार को ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उनका सम्मान किया गया। ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में महापौर शोभा सिकरवार, विशिष्ट अतिथि पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, प्रजापति ब्रह्मा कुमारी की बहन आदर्श, संघ के प्रांत प्रचारक ओमप्रकाश सिसोदिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer