जन सुनवाई में पीआरटी कॉलेज की हुई शिकायत
अनूपपुर। शिक्षा के नाम पर हुई जबरजस्ती और जमा फीस को अब वापस करने में संस्थान अब आनाकानी कर रहा है।
जिस बात की शिकायत पीड़ित में जन सुनबाई में करते हुए छात्र की फीस और टीसी वापस करने की बात कही है। मामला जिला मुख्यालय में संचालित पंडित राम गोपाल तिवारी पीआरटी कॉलेज का बताया जा रहा है।
जैतहरी की रहने वाली रंजना तिवारी ने जन सुनबाई में दी गई शिक़ायत में बताया है उसने अपने बेटे का वार्ड नम्बर 09 में संचालित हो रहे पीआरटी कॉलेज के डीएमएलटी विषय में वर्ष 2021 में ओम तिवारी का प्रवेश कराया था लेकिन उक्त पढ़ाई करने से छात्र ने मनाकर दिया। जिसके बाद प्रबंधन में टी सी और जमा फीस वापस करने से अब इंकार कर रहा है।
जिस बात की शिकायत आवेदनकर्ता ने जन सुनवाई में की है।
आवेदन में आवेदक ने बताया है कि खुद प्रबंधक ने डीएमएलटी के लिए बात की थी जिसके बाद रंजना तिवारी के द्वारा दस्तावेजों के साथ 5 हजार रुपए भी कॉलेज में जमा कर दिया। इतना ही नहीं प्रबंधन के द्वारा इस बात का आश्वासन भी दिया था की मैं खुद लड़के को पढ़ने के लिए समझाउगा मगर ओम ने उक्त विषय में पढ़ाई करने से मना कर दिया। मगर अब प्रबंधन पैसे और दस्तावेज लौटने से मना कर रहा है।