March 29, 2023 6:28 pm

अनूपपुर, दुर्गेश दहिया के निवास में पद्मश्री बाबूलाल दाहिया का हुआ सम्मान

Traffictail

अनूपपुर । आज नगर में हो रहे प्रगतिशील लेखक संघ के सम्मेलन में बतौर अतिथि आए भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पद्मश्री बाबूलाल
दाहिया जी का स्वागत नगर के समाज सेवी दुर्गेश दहिया के निवास पर साल श्रीफल से किया गया तिलक लगाकर सभी अतिथियों का परंपरागत सम्मान किया गया उनके साथ अरुण नामदेव जो की अंतरराष्ट्रीय कवि, वरिष्ठ साहित्यकार है योगेश योगी किसान
किसान मजदूर कवि लेखक डॉ रामयश बागरी (व्यंगकार) विजय शंकर चतुर्वेदी (धारावाहिक, स्क्रिप्ट राइटर साहित्यकार) साथ ही सम्मान दुर्गेश जी के निवास में हुआ । पूर्व विधायक अनूपपुर रामलाल रौतेल ने भी सर्वोच्च नागरिक बाबूलाल दाहिया का सम्मान दुर्गेश दाहिया के निवास पर पहुंच कर किया । सुबह के स्वल्पाहार के साथ बाबूलाल दहिया से मुलाकात कर उनके जीवन परिचय के साथ पुरातन सभ्यता के वैज्ञानिक पहलुओं को जानने का मौका प्राप्त हुआ। बाबूलाल दाहिया ने अपने जीवन में देश के किसान खुशहाल जीवन को लेकर विभिन्न कार्य किए है भारत की प्राचीन सभ्यता जनजातियों की परंपराओं पर शोध विलुप्त होता भारत का अलौकिक इतिहास को संजोने का कार्य किया है।  चंद मिनटों की मुलाकात में पद्म श्री बाबूलाल दाहिया जी ने विंध्य की प्राचीन भूली भटकी यादें ताजा कर दी।  पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने उनके निवास स्थान पहुंच उनके शोध को जानने की गुजारिश की जिसे उन्होंने स्वीकार कर आमंत्रित किया।
इस मुलाकात के दौरान पत्रकार आदर्श दुबे ,राजू दहिया आनद दहिया, पूर्व प्राचार्य शास महाविद्यालय परमानंद तिवारी महाविद्यालय के अतिथि शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?