March 29, 2023 7:04 pm

सिद्ध बाबा मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 29 से

Traffictail


अनूपपुर। जिला मुख्यालय अंतर्गत आने वाली नवगठित नगर परिषद बरगवां अमलाई के बहुत ही पुरानी मंदिर सिद्ध बाबा मंदिर में भक्तजनों ने 29 नवंबर से मारुति महायज्ञ सहित श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन भी रखा गया है, जिस पर आयोजनकर्ताओं ने बताया कि 29 नवंबर को कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। 30 नवंबर को सुखदेव आगमन सृष्टि वर्णन होगा, 1 दिसंबर को जड़ भरत सहित प्रहलाद चरित्र का वर्णन होगा, 2 दिसंबर को वामन अवतार कृष्ण जन्म उत्सव मनाया जाएगा, 3 दिसंबर को बाल लीला एवं गोवर्धन पूजा का आयोजन किया जाएगा, 4 दिसंबर को महारास रुक्मणी विवाह का आयोजन होगा, 5 दिसंबर को सुदामा चरित परीक्षित मोक्ष पूणाहुति का आयोजन किया जाएगा, इसके साथ ही प्रतिदिन श्रीमद् भागवत कथा का भी आयोजन किया जाना है। आयोजन समिति समस्त क्षेत्रवासी अमलाई के भक्तजनों के द्वारा बताया गया कि 1 माह पहले से ही महायज्ञ व श्रीमद् भागवत कथा की तैयारी को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है, और साथ ही सभी नगर वासियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर महायज्ञ व श्रीमद् भागवत कथा आयोजन को सफल बनावे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?