अनूपपुर। वीर शहीद हरिकेश पासवान स्मृति टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पीएससी क्लब राजनगर एवं जमुना कोतमा के मध्य प्रीति रमेश सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत अनूपपुर के मुख्य अतिथि में खेला जाएगा। वही फाइनल मुकाबला के पूर्व नगर परिषद राजनगर एवं पत्रकार इलेवन के मध्य सद्भावना मैच खेला गया। जहां परिषद 11 के कप्तान यशवंत सिंह एवं पत्रकार इलेवन के कप्तान सुनील चैरसिया ने अपनी-अपनी टीम उतारी पत्रकार इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जहां निर्धारित ओवरों में पत्रकार इलेवन ने 56 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए परिषद 11 की टीम ने 3 विकेट खेलकर पत्रकार 11 को 7 विकेट से हरा कर सद्भावना मैच में जीत हासिल की इसके पश्चात् समिति द्वारा दोनों टीमों को नगर के वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिक रामकुमार तिवारी द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। गौरतलब हो की दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाला यह सद्भावना मैच गरीबों के कल्याण को लेकर खेला गया था। जहां दोनों टीमों से मिलने वाली राशि से फाइनल मुकाबले के दिन गरीबों को कंबल का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर दोनों टीमों के कप्तान ने कहा कि कमेटी द्वारा कराया गया। यह सद्भावना मैच काफी रोचक एवं मनोरंजन पूर्ण रहा जहां दोनों टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष यशवंत सिंह, उपाध्यक्ष धनंजय सिंह उर्फ मुन्ना, उपयंत्री रविंद्र यादव, लेखापाल राजेश मिश्रा, शंभू सिंह, वरिष्ठ पत्रकार एवं नगर परिषद डूमर कछार अध्यक्ष सुनील चैरसिया, सभी पत्रकार परिषद के कर्मचारी कौशिक सिंह, धीरेंद्र सिंह सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?