अनूपपुर। मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक अनूपपुर शाखा के निर्देशन में अनूपपुर ब्लाक के ग्राम बदरा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य नागरिकों को बैंकिंग सुविधा उपयोग करने पर आने वाली कठिनाइयों जैसे अनाधिकृत रुप से बैंक खाते से पैसा ट्रांसफर हो जाना फोन कॉल करके ओटीपी पूछ कर खाते की राशि निकाल लेना एटीएम में कार्ड स्वाइप करके खाते से राशि का कट जाना इत्यादि जैसी समस्याओं और उनके समाधान का तरीका निर्धारित समय सीमा के बारे में जानकारी दी गई है साथ ही भारत सरकार की महत्वपूर्ण बीमा योजना जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा योजना, कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीव कुमार एलडीएम द्वारा की गई। उनके द्वारा मुख्य उद्बोधन भी दिया गया। मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक अनूपपुर के शाखा प्रबंधक के. एच. बोहरा द्वारा भी विषय पर जानकारी दिया गया। साथ ही परमप्रीत सिंह सहायक प्रबंधक शाखा अनूपपुर अजय कालको शाखा प्रबंधक सकोला पवन पांडे डायरेक्टर आरसेटी अनूपपुर जिला अनूपपुर प्रमुख दुर्गेश दहिया ने भी संबोधित किया।
