जीतू पटवारी जी की आवाज को दबाने की हो रही साजिश- मयंक त्रिपाठी
अनूपपुर। मध्यप्रदेश में मोहन सरकार द्वारा एवं देश में तानाशाही मोदी शाह की सरकार द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ऊर्जावान ओजस्वीआम जनमानस गरीब किसानों आदिवासी दलित की लड़ाई लड रहे जीतू पटवारी जी के ऊपर राजनीतिक दबाव डालकर गलत तरीके से मोहन सरकार द्वारा मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। एक तरफ जीतू पटवारी जीपूरे प्रदेश में घूम-घूम करआदिवासी दलआदिवासी दलित पिछड़ा वर्ग सामान वर्गों के हितों की लड़ाई लड़ते हुएउनके सुख-दुख को उनके कस्टो को लगातार जानने का प्रयास कर रहे हैं। प्रदेश एवं देश में बैठी सरकार द्वाराराम जनमानस की लड़ाई लड़ने वाले नेताओं के ऊपर लगातार ईडी सीबीआई, फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जिस तरीके से आम जनता की लड़ाई लड़ते हुएशासन प्रशासन एवं सरकार की पोल खोल रहे हैंइससे भयभीत होकर के भाजपा की सरकारशासन प्रशासन के माध्यम सेसत्ता का दुरुपयोग करते हुएलगातार गलत कार्यवाही कर रही है सरकार चाहे जितने मुकदमे दर्ज कर ले। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गरीब आदिवासी दलित पिछड़े सामान वर्गों की लड़ाई हमेशा लड़ते रहेंगे। जनता के बीच लगातार उनके सुख-दुख को सुनने के कारण सरकार जीतू पटवारी से डर गई है । एक-एक कार्यकर्ताप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जी के साथ खड़ा है।