हनुमान मंदिर से जयंती पूर्व निकाली गई भव्य शोभायात्रा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हिंडालको के हनुमान मंदिर से नर्मदा उद्गम स्थल तक 4km कराया गया नगर भ्रमण । 

अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के हिंडालको वार्ड 04 स्थित हनुमान मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा दिन शनिवार तारीख 12-04-2025 को हनुमान प्रगटयोत्सव पर्व बड़ी ही धूमधाम के साथ नगर वासियों के सहयोग और सद्भाव के साथ मनाया जाता है ।
हिंडालको हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के पूर्व विशाल शोभा यात्रा निकाली जाती है जो नगर भ्रमण करते हुए ढोल नगाड़ों , आतिशबाजी तथा हनुमान जी के जयकारों के मध्य नर्मदा उद्गम स्थल (रामघाट) पहुंचकर नर्मदा मंदिर पुजारियों के सहयोग से पूजन अर्चन करवाकर मां का दर्शन बाद वापसी हिंडालको हनुमान मंदिर पहुंच चौबीस (24) घंटे का संकीर्तन प्रारंभ कर दिया जाता है जो आज ही हारमोनियम , ढोलक , मंजीरा वाद्ययंत्रों के साथ प्रारंभ कर दिया गया है ।
आज के इस शोभायात्रा में नगर के अपार जनमानस की उपस्थिति में हनुमान जयंती के पावन पर्व पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बड़े ,बूढ़े , महिला , बच्चे सब सम्मिलित होकर बड़े आनंद और आपसी स्नेह के मध्य सबके सहयोग से हनुमान जी की शोभायात्रा सफलता पूर्वक संपन्न कराया गया । यह यात्रा काफी लंबी हो जाती है जो लगभग 04km लंबी दूरी तय करके नगर भ्रमण कराया जाता है जिसमें सभी भक्तगण शोभायात्रा में उत्साह और उमंग के कारण थकान महसून नहीं होता ।
संकीर्तन के लिए पुष्पराजगढ़ ग्राम पीपरहा से पधारे मकसूदन सिंह , अमोल सिंह सरपंच , मुन्ना सिंह , सावन सिंह , सुल्तान सिंह , नंदू प्रसाद , लामू सिंह अपनी पूरी संकीर्तन टीम के साथ पधार कर मंदिर पूजन बाद संध्या 06 बजे से हनुमान मंदिर परिक्रमा करते हुए संगीतमय रामधुन संकीर्तन प्रारंभ किए ।
परिवार जिनका मंदिर था , स्नेह जिनकी शक्ति थी । परिश्रम जिनका कर्तव्य था , ऐसो पुण्य स्वर्गीय आत्माओ को हिंडालको परिवार श्री हनुमान जयंती उत्सव मनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित करता है ।
संतोष सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक समस्त हिंडालको परिवार अमरकंटक है ।

Leave a Comment