



संजय कुमार सोनी ने अधिवक्ता की उपाधि प्राप्त की, लगा बधाइयों का तांता
अनूपपुर, अखिल भारतीय विधि परिषद (All India Bar Examination) का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है। जिसमे अनूपपुर निवासी संजय कुमार सोनी ने प्रथम प्रयास में परीक्षा उत्तीर्ण अधिवक्ता की उपाधि प्राप्त कर अपना नाम रोशन किया है। संजय सोनी ने बताया कि वह शुरू से ही लॉयर बनना चाहते थे और इसके लिए वे तैयारी में जुटे हुए थे। और अब वह प्रथम प्रयास में ही अधिवक्ता की उपाधि प्राप्त कर लिए है। उनकी इस उपलब्धि पर लोगों ने दी बधाई, अधिवक्ता संजय कुमार सोनी ने बधाईदाताओं सहित प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है।