



गंदा और कीड़ा युक्त पानी पीने को मजबूर ग्रामवासी
जिम्मेदार सरपंच सचिव ने बनाई दूरी, विभाग भी नही दे रहा ध्यान
अनूपपुर। ग्राम पंचायत पिपरिया के सरपंच सचिव और उप सरपंच के द्वारा ग्राम वासियों को दूषित पानी पिलाया जाने का एक मामला सामने आया है जहां पर कुछ ग्राम वासियों ने बताया कि पीएचई विभाग द्वारा नल जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण कार्य कराया गया है और प्रत्येक घर में जल पहुंचने के उद्देश्य नल कनेक्शन भी दिए गए हैं लेकिन जब से एचपी विभाग के ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य करके कार्य को पूर्ण दर्शाया गया है उसके बाद से आज तक किसी प्रकार की साफ सफाई नहीं की गई है इस और ना तो पंचायत ध्यान दे रहा है और ना ही विभाग ऐसे में ग्राम वासियों का कहना है कि यहां की जल संरचना भगवान भरोसे दिखाई दे रहा है।
जिम्मेदारों की मनमानी का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण
ग्राम पंचायत पिपरिया के निवासी रामलाल पटेल ने बताया कि यहां पर संचालित नल जल योजना जो की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिससे प्रत्येक ग्रामीण को शुद्ध पेयजल मिलना है लेकिन यहां पर जिम्मेदार पंचायत कर्मियों की नाकामी के कारण ग्राम वासियों को अब तक सही जल नहीं मिल पाया है जिम्मेदार मनमानी कर रहे हैं और उसका खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने पीएचई विभाग में भी की लेकिन पीएचई विभाग ना तो अब तक कार्य पूर्णता की जांच करने आई और ना ही जल की शुद्धता को जांच किया गया है ऐसे में विभाग द्वारा इस तरह की लापरवाही और ग्रामीणों की जान के साथ इस तरह से खिलवाड़ हो रहा है और इस पर आलाधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं।
जागरूक बना रहे अनजान आखिर कौन है जिम्मेदार
जिला मुख्यालय से महा जे 4 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत पिपरिया जो की एक जागरूक ग्राम के रूप में जिले में प्रतिष्ठित है लेकिन यहां पर आप भी जिम्मेदार पूरी तरह से अनजान नजर आ रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि जो व्यक्ति जागरुक है वह इस पूरे मामले से खुद को अनजान बता रहा है ऐसे में भला जो जल जैसी स्थिति में अंजान की स्थिति दिखाई दे रही है तो कैसे गांव का भला होगा गांव के कुछ पंचों ने बताया कि यहां पर सरपंच और कुछ लोगों की मनमानी साफ दिखाई दे रही है शिकायत के बाद भी अब तक इस पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है पानी में छोटे-छोटे कीड़े दिखाई दे रहे हैं और ग्राम वासियों को वही पानी लगातार सप्लाई भी किया जा रहा है पूर्व में कई समाचार चैनलों के माध्यम से इसको लेकर समाचार भी प्रकाशित किया गया है लेकिन अब तक जिम्मेदार सरपंच सचिव के कान में जूं तक नहीं रंग रहा है।
नल से निकल रहा कीड़ा युक्त पानी
ग्राम पंचायत पिपरिया में संचालित नल जल योजना को शुरू हुए लगभग 2 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन अभी इसके कार्य अधूरे पड़े हुए हैं आलम यह है कि कहीं पर नल कनेक्शन है तो कहीं पर पाइप टूटा हुआ पड़ा है हालांकि नल जल योजना शुरू होने के बाद इसकी पूरी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की होती है और ग्राम पंचायत इसका देखरेख और सुधार करता है लेकिन अब तक ग्राम पंचायत पिपरिया में ना तो पंचायत इस ओर ध्यान दे रही है और ना ही विभाग ही कोई ध्यान दे रहा है आलम यह है कि पीने योग्य पानी में नल से कीड़ा भी साथ में निकल रहा है और लोग इस पानी को इस्तेमाल करने के लिए मजबूर दिखाई दे रहे हैं।