अनूपपुर: जिला मुख्यालय में ऑटो किराया हुआ तय कहाँ कितना देना पड़ेगा किराया.. जानें एक क्लिक पर..

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जिला मुख्यालय अनूपपुर के विभिन्न स्थानों के पहुंच हेतु ऑटो किराया का किया गया निर्धारण

अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर के विभिन्न स्थानों के पहुुंच हेतु ऑटो का किराया निर्धारण किया गया है। इस संबंध में यातायात थाने में ऑटो चालकों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में यातायात, परिवहन, नगरपालिका तथा ऑटो यूनियन के पदाधिकारी सहित ऑटो चालक उपस्थित रहे। कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी द्वारा ऑटो किराया निर्धारण के संबंध में अवगत कराया गया है कि रेलवे स्टेशन अनूपपुर से बस स्टैण्ड अनूपपुर का किराया 10 रुपये, सामतपुर तालाब तक 10 रुपये, कलेक्टर कार्यालय एवं जिला पंचायत अनूपपुर तक 20 रुपये, अमरकंटक तिराहा तक 10 रुपये, शंकर मंदिर चौक, जिला चिकित्सालय, तहसील कार्यालय, जिला न्यायालय, जिला जेल तक 20 रुपये का किराया निर्धारित किया गया है। इसी तरह बस स्टैण्ड अनूपपुर से पीएमसी कॉलेज (तुलसी कॉलेज), सांई मंदिर, बस्ती रोड तक 30 रुपये, एकलव्य स्कूल पुलिस लाईन तक 30 रुपये, रेलवे स्टेशन तक 10 रुपये, सामतपुर तालाब तक 10 रुपये, कलेक्टर कार्यालय एवं जिला पंचायत अनूपपुर तक 20 रुपये, अमरकंटक तिराहा तक 10 रुपये, शंकर मंदिर चौक, जिला चिकित्सालय, तहसील कार्यालय, जिला न्यायालय, जिला जेल तक 20 रुपये, पीएमसी कॉलेज (तुलसी कॉलेज), सांई मंदिर, बस्ती रोड तक 30 रुपये तथा एकलव्य स्कूल पुलिस लाईन तक 30 रुपये निर्धारित किया गया है।

Leave a Comment