उमरिया।रामकृपाल विश्वकर्मा। उमरिया जिले के में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के नेतृत्व में आयुष्मान भारत उमंग स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम के तहत कोटपा अधिनियम 2003 की धारा 6 ब के तहत शासकीय महाविद्यालय बिरसिंहपुर पाली को तंबाकू मुक्त परिसर हेतु येलो लाइन बनाकर मुक्त किया गया । इस अवसर पर प्राचार्य रामकृष्ण झा एवं किशोर स्वास्थ्य परामर्शदाता पवन कुमार मेहरा आपसी समन्वय कर आउटरीच गतिविधि के दौरान संपादित किया ।
प्राचार्य ने कहा कि तंबाकू सेवन से शरीर के हर अंग को खतरा होता है जिससे कैंसर फेफड़े संबंधी रोग हृदय तथा रक्त संबंधी रोग मस्तिष्क रोग होते हैं । कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को नशा का सेवन नही करने की शपथ दिलाई गई कि हम अपने गृह ग्राम , परिवार, समाज को तंबाकू से मुक्त रखेंगे । कार्यक्रम में प्रोफेसर जे पी चौहान, प्रोफेसर शहीद ए सिद्दीकी ,प्रोफेसर त्रिभुवन गिरी ,प्रोफेसर रितु सेन ,बालेंद्र यादव , जेके सक्सेना , भूपेंद्र रावत , प्रहलाद सिंह ,रमेश लाल संत नर्मदा मिश्रा, मुन्ना सिंह स्टाफ व छात्र उपस्थित रहे। किशोर स्वास्थ्य परामर्श द्वारा बताया गया कि इसी तर्ज पर विगत दिनों शासकीय महाविद्यालय नौरोजाबाद सहित जिले के पांच शासकीय महाविद्यालय में से दो शासकीय महाविद्यालय तंबाकू मुक्त घोषित हो चुके हैं।