आशा, आशासंगिनी कर्मचारी संघ अनूपपुर ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
अनूपपुर। आशा/आशासंगिनी कर्मचारी संघ (संबद्ध- भारतीय मजदूर संघ) के राष्ट्रव्यापी आव्हान पर आशा संघ जिला अनूपपुर द्वारा धरना प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिला कलेक्टर अनूपपुर के माध्यम से आज दोपहर 12:30 बजे सौपा गया। ज्ञापन कार्यक्रम में आशा संघ अनूपपुर की पदाधिकारी संपतिया राठौर जी, भामसं प्रदेश कार्यसमिती सदस्य ताराचंद यादव,भामसं के कार्यकारी जिलाध्यक्ष संतोष रायकवार, जिला मंत्री सुमित बक्सरिया, कार्यालय मंत्री जवाहर साहू, सहित आशा संघ अनूपपुर की सैकड़ो बहनें उपस्थित रही।जैसा की सर्वविदित हैं कि कुछ दिन पूर्व भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय उप महामंत्री एवं आशा -आंगनवाड़ी संघ प्रभारी श्री सुरेन्द्र पांडे जी का अल्प प्रवास अनूपपुर जिला में हुआ था, तभी उन्होंने दिनांक 14/10/2024 को राष्ट्रव्यापी आव्हान के विषय में बताते हुये आशा वर्कर्स की समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी थी।