भतीजे की पीएम रिपोर्ट बनाने डॉक्टर ने मागे थे 10 हजार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

लोकायुक्त संभाग रीवा की ट्रैप कार्यवाही

वीरेंद्र यादव ग्राम चिल्हारी तहसील मानपुर जिला उमरिया मध्य प्रदेश

उमरिया। पीड़ित वीरेंद्र यादव ग्राम चिल्हारी तहसील मानपुर जिला उमरिया की शिकायत पर डॉक्टर को लोकायुक्त ने रंगेहाथों रिश्वत लेते पकड़ा है। डॉ राजेंद्र मांझी ने शिकायतकर्ता से उसके भतीजे बली यादव की पीएम रिपोर्ट बनाने के लिए ₹10000 की रिश्वत मांगी थी , इस बात का सत्यापन लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल सिंह धाकड़ द्वारा कराया गया तो वास्तविकता में आरोपी डॉक्टर मांझी ने शिकायतकर्ता से सत्यापन के दौरान डरा धमका कर ₹3000 ले लिए और ₹3000 और देने के लिए कहा था आज दिनांक 3.10.2024 को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपी डॉक्टर राजेंद्र मांझी को शिकायतकर्ता से ₹3000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया है

 

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u