घुलघुली। देवलाल सिंह। प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मर्यादित लालपुर कि बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समिति की अध्यक्ष पतिया बाई बैगा एवं प्रबंधक दुखीलाल रैदास कि उपस्थिति में कई निर्णय लिया गया।जिसमें संस्था के संचालक मंडल सदस्यों द्वारा जिसमें प्रस्ताव क्र.121से123तक का अनुमोदन सर्वसम्मति से किया जाता है संस्था के संचालक मंडल सदस्य श्री गगन बैग के द्वारा यह प्रस्ताव रखा गया कि ग्राम पंचायत सिमरिया के ग्राम आमहा में रामकिशोर यादव के घर के सामने से कैलाश यादव के घर के सामने तक दूरी 500 मी एवं ग्राम पंचायत घघड़ार के ग्राम बदरेहला में राजू बैग के घर के सामने से भजई बैग के घर के सामने तक 400 मीटर तक की सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु प्रस्ताव सर्वसम्मति से रखा गया। संस्था के संचालक मंडल सदस्य द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि संस्था का कार्य कालप संतुष्ट है इसमें संस्था में किसी प्रकार का अपेक्षा नहीं पाया गया संस्था कार्यकाल अच्छा रहा जिसका अनुमोदन संस्था के सदस्यों द्वारा किया गया है।
प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मर्यादित लालपुर कि बैठक संपन्न
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
अदभुत है मां बिरासिनी मंदिर की कलश यात्रा
Raajdhani News
नवदुर्गा महोत्सव के विसर्जन में निकलेंगी प्रतिमा और झांकियां
Raajdhani News
पुत्र की जोहिला नदी मे मिली लाश, माँ अभी भी लापता
Raajdhani News