उमरिया। देवलाल सिंह। आज उमरिया ले चपहा और पिपरिया के बीच कोयले से लोड मालगाड़ी बीच से अलग हो गई और आधे डिब्बों को छोड़ ट्रैन उमरिया से कटनी की ओर बढ़ गई थी जिसे पीछे के गार्ड ने देखकर उमरिया स्टेशन मास्टर को सूचित किया तब आगे जा चुकीं ट्रैन को रोककर वापस लाया गया और ट्रेन को जोड़कर रवाना किया गया। सवारी ट्रेनों के बंद होने से एक बड़ी दुर्घटना होते होते बची ..! अगर कोई ट्रैन उसी पटरी पर पीछे होती तो क्या होता अनुमान लगाया जा सकता है..! दो ट्रेनों को जोड़कर कोयला ढोया जा रहा है जिससे अधिक लंबी ट्रैन होने से बीच से मालगाड़ी ले लोड डिब्बे अलग हो गए। सूचना पर तुरंत रेलवे अधिकारी एक्टिव हुए और बड़ी दुर्घटना को रोकने में कामयाबी मिली। वहीं सवारी गाड़ियों को बंद कर मालगाड़ी को लगातार चलाया जा रहा है जिससे आम जन में रोष व्याप्त है।
कोयले से लोड मालगाड़ी से डिब्बे हुए अलग,बड़ी दुर्घटना टली
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
सूदखोर मनीष मालू हुआ गिरफ्तार
Raajdhani News
सिद्धिविनायक गणेश उत्सव समिती के लोगों ने किया रक्तदान
Raajdhani News
सूदखोर मनीष मालू हुआ गिरफ्तार
Raajdhani News
सिद्धिविनायक गणेश उत्सव समिती के लोगों ने किया रक्तदान
Raajdhani News