कलेक्टर ने ग्राम परसवार, मौहरी, धिरौल, पटनाकला व सकरा में चल रहे ई-केवायसी व नक्शा तरमीम कार्य का लिया जायजा
आधार ई-केवाईसी भू-अभिलेख पोर्टल से करने के दिए निर्देश
अनूपपुर। कलेक्टर हर्षल पंचोली द्वारा राजस्व कार्याे की मॉनिटरिंग के तहत किसानों की भूमि के खसरा को समग्र तथा आधार से ई-केवायसी कार्य तथा नक्शा तरमीम कार्य का जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत परसवार, मौहरी, धिरौल, पटनाकला, सकरा पहुंचकर अवलोकन किया तथा मौके पर मौजूद ग्रामीणों तथा मैदानी अमले से अभियान के तहत किया जा रहे कार्यों के संबंध मे जानकारी ली।
ग्राम पंचायत परसवार मौहरी में सक्रिय हैं कर्मचारी
नागरिकों को बेहतर राजस्व सेवाएं प्रदान करने के लिए कार्य किया जा रहा है जहां पर ग्राम पंचायत के पटवारी, सचिव और रोजगार सहायक मिलकर प्रातः नामांतरण, बंटवारा, नक्शा तरमीम, सीमांकन, ई-केवाईसी सहित विभिन्न राजस्व सेवाओं के लंबित प्रकरणों के शत-प्रतिशत निराकरण करने के लक्ष्य के अनुरूप कार्य किए जा रहे हैं। इस दौरान नायब तहसीलदार मंगलादास चक्रवर्ती व संबंधित जन उपस्थित थे।
निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर
भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम धिरौल में बड़ी संख्या में ई-केवाईसी के प्रकरण लंबित रहने पर ग्राम रोजगार सहायक को कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय-सीमा में लंबित प्रकरणों का निराकरण नही होने पर कार्यवाही की जाएगी। ग्राम पटनाकला में ई-केवायसी तथा नक्शा तरमीम के कार्य में पटवारी द्वारा रुचि नही लिए जाने पर तथा कार्यों के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी नही देने पर नाराजगी व्यक्त की गई। ग्रामवासियों ने अवगत कराया कि लगभग 2 माह से पटवारी ग्राम में भ्रमण करने नही आए हैं। जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम अनूपपुर को संबंधित पटवारी को निलंबित किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी पंचायतें भू-अभिलेख पोर्टल पर पब्लिक यूजर आईडी बनाकर आधार ई-केवाईसी का कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि ऐसे व्यक्ति जिनका आधार एवं मोबाइल नम्बर लिंक नही है उनका आधार ईकेवाईसी समग्र पोर्टल के माध्यम से किया जाए।