अनूपपुर। भालूमाड़ा थाना अंतर्गत मझौली के जंगल में हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना की तस्दीक हेतु ए.एस.आई. रघुराज सिंह आरक्षक संजय वर्मा, देवेंद्र सिंह, विश्वजीत सिंह, चालक आरक्षक करमजीत सिंह एवं साक्षी अतीक अहमद और साबिर के मझौली के जंगल में पहुंचकर घेराबंदी की गई मौके पर चार व्यक्ति मिले और कुछ व्यक्ति भाग गए चारों व्यक्तियों के नाम पता पूछने पर मनोज कुमार दुबे पिता रामखेलावन दुबे उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम प्यारी नंबर २,शिवम विश्वकर्मा पिता शिवनाथ विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी विचारपुर थाना कोतमा ,किशन कुमार पिता गोपी कुमार साहू उम्र 22 वर्ष निवासी पीली दफाई भालूमाडा, दिलीप कुमार पिता रामखेलावन उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम प्यारी नंबर २ थाना भालूमाड़ा का अपना नाम बताएं चारों व्यक्तियों के कब्जे से 7420 नगद एवं घटनास्थल पर 8 मोटरसाइकिल , 52 ताश के पत्ते मिले कुल कीमती 272420 रुपए जिन्हें धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पाए जाने से धारा 13 जुआ एक्ट में जप्त किया गया है इस उल्लेखनीय कार्य में ए.एस.आई. रघुराज सिंह, आरक्षक संजय वर्मा ,आरक्षक देवेंद्र सिंह, आरक्षक विश्वजीत सिंह और चालक आरक्षक करमजीत सिंह के सराहनीय कार्य रहा है
जंगल में चल रहा था जुआ 8 बाइक बरामद 4 गिरफ्तार
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
सूदखोर मनीष मालू हुआ गिरफ्तार
Raajdhani News
सिद्धिविनायक गणेश उत्सव समिती के लोगों ने किया रक्तदान
Raajdhani News
सूदखोर मनीष मालू हुआ गिरफ्तार
Raajdhani News
सिद्धिविनायक गणेश उत्सव समिती के लोगों ने किया रक्तदान
Raajdhani News