मुख्यमंत्री डा मोहन यादव की सरल कार्यशैली से अनूपपुर की जनता हुई मुग्ध

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

दिलीप जायसवाल , बिसाहूलाल सिंह की मांगों पर मुख्यमंत्री ने की सौगातों की बौछार

अनूपपुर।  सावन की झडी के बीच प्रथम प्रवास पर अनूपपुर पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने लगभग सवा घंटे के अल्प प्रवास पर जिस तरीके से जिले पर विकास कार्यों की बारिश की , उससे जिले की जनता बहुत खुश है। मुख्यमंत्री डा यादव अनूपपुर जिला मुख्यालय के प्रथम प्रवास पर थे । उनकी सरल, बेदाग, ईमानदार सहज कार्य शैली से जिले की जनता और कार्यकर्ताओं मंत्रमुग्ध दिखे।
प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार की उपस्थिति में मप्र शासन के मंत्री दिलीप जायसवाल और मप्र शासन के पूर्व मंत्री अनूपपुर के लोकप्रिय विधायक बिसाहूलाल सिंह की लगभग सभी मांगो को स्वीकृत करते हुए मुख्यमंत्री श्री यादव ने जनता की तालियां और कार्यकर्ताओं की जय जयकार बटोरीं , उससे जिले की सकारात्मक और विकासात्मक राजनीति में टर्निंग प्वाइंट के स्पष्ट और शुभ संकेत दिख रहे हैं।‌ यह लगभग तय है कि जायसवाल, बिसाहूलाल की जोड़ी ने विकास कार्यों की जो लाईन खींच दी है , उसका एक केन्द्रीय सिरा हिमाद्री सिंह के पास है। मंत्री, सांसद, विधायक में समन्वय से ठोस कार्य योजनाओं पर अमल भी शुरु हो गया है।
मुख्यमंत्री डा मोहन यादव की लोक लुभावन कार्य शैली ने भी स्पष्ट और दो टूक संदेश दे दिया है कि कान भरने और कान फूंकने का समय अब गया। जो जनता के हितों पर कार्य करेगा , वही जनता के हृदय पर राज करेगा।
पत्रकारों की अपील पर मुख्यमंत्री मंच से उतर कर सीधे पत्रकारों की दीर्घा में आकर उनसे अल्प वार्ता की। समयाभाव के कारण उन्होंने ज्यादा प्रश्न नहीं लिये । बाद में प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार, मंत्री दिलीप जायसवाल और जिलाध्यक्ष रामदास पुरी ने पत्रकारों से अल्पाहार पर चर्चा की।

मंत्री दिलीप अहिरवार, दिलीप जायसवाल और बिसाहूलाल में दिखा समन्वय 
मंत्री दिलीप जायसवाल और उनके साथ बिसाहूलाल सिंह ने वृहद दृष्टि का परिचय देते हुए जिले के समग्र विकास की मांग की। श्री जायसवाल ने राजाकछार जलाशय, कोतमा में सौ बिस्तर का अस्पताल, अनुविभागीय दण्डाधिकारी का कार्यालय, बिजुरी में तहसील और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मांग की तो वहीं अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह ने
जिला मुख्यालय में हवाई अड्डा , जिला न्यायालय भवन, आडीटोरियम ( गीता भवन), अनूपपुर में मेडिकल + इंजीनियरिंग कालेज, फुनगा में महाविद्यालय, अनूपपुर जिले में कृषि महाविद्यालय, सोन नदी में घाट निर्माण,नर्सिंग कालेज और जिला मुख्यालय में नये बस स्टैंड के निर्माण की मांग की। इनमें से अधिकांश मांगों को मुख्यमंत्री ने सहमति प्रदान करते हुए इन्हे शीघ्र पूरा करने की मंच से घोषणा कर दी। अमरकंटक को शक्ति लोक के रुप में विकसित करने और परिक्रमा पथ निर्माण का कार्य शुरु करने की बात भी मुख्यमंत्री ने मंच से कही है।

201 कार्यो का लोकार्पण- भूमिपूजन 
मुख्यमंत्री डा यादव ने इससे पूर्व अनूपपुर में 96 करोड़ 69 लाख रुपये लागत के 201 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार 16 अगस्त को अनूपपुर जिले में लाडली बहनों के लिए आयोजित रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव कार्यक्रम में 176 कार्यों का लोकार्पण एवं 25 कार्यों का भूमि पूजन किया। आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 14 कार्य लागत 2302.27 लाख रुपये, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 110 कार्य लागत 1224.73 लाख रुपये, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 21 कार्य लागत 1563.80 लाख रुपये, सर्व शिक्षा अभियान के 20 कार्य लागत 279.67 लाख रुपये, लोक निर्माण विभाग (पीआईयू) के 5 कार्य लागत 1139.97 लाख रुपये, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 4 कार्य लागत 195.24 लाख रुपये, जल संसाधन विभाग का 01 कार्य लागत 1359.0 लाख रुपये एवं ऊर्जा विभाग का 01 कार्य लागत 89.95 लाख रुपये कुल 176 कार्य लागत 8154.63 लाख रुपये का लोकार्पण किया।
इसी प्रकार से उन्होंने ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 10 कार्यों लागत 107.09 लाख रुपये, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अनूपपुर के 09 कार्य लागत 540.00 लाख रुपये, लोक निर्माण विभाग (पीआईयू) का 01 कार्य लागत 404.46 लाख रुपये, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 5 कार्य लागत 462.88 लाख रुपये कुल 25 कार्य लागत 1514.43 लाख रुपये का भूमिपूजन किया।

मेडिकल कालेज से लेकर बस स्टैंड सब मिला

यहाँ आयोजित मंचीय कार्यक्रम में डा यादव ने घोषणा की कि अनूपपुर में सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी के सहयोग से मेडिकल कॉलेज बनेगा।अनूपपुर में गीताभवन, स्पोर्ट काम्पलेक्स, बस स्टैण्ड और न्यायालय भवन बनाने की घोषणा करते हुए उन्होंने कोतमा में बनेंगे अनुविभागीय अधिकारियों के लिए विभागीय कार्यालय भवन
, कोतमा में 100 बिस्तरीय चिकित्सालय तथा बिजुरी उप तहसील को तहसील बनाने, बिजुरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन करने एवं अन्य कार्यों की घोषणा की।

मंत्री ने की पत्रकारों से भेंट 
इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार, कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल तथा विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी ने सर्किट हाऊस में जिले के नगरीय निकायों के अध्यक्ष तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में जिले के वरिष्ठ पत्रकारों से सौजन्य भेंट करते हुए अनौपचारिक चर्चा करते हुए कहा कि अनूपपुर जिले के सम्पूर्ण विकास के लिये मंत्री द्वय , जिला प्रशासन और वरिष्ठ पत्रकारों के बीच समन्वय और बेहतर कार्य योजना के साथ आगे बढेंगे। अमरकंटक में ट्रेनिंग कम प्रोडक्शन सेंटर ( TCPC ) को पुनः संचालित करने, मेडिकल कालेज के लिये जमीन चयन और रेलवे ओव्हर ब्रिज को जल्दी पूरा कराने के लिये मंत्री द्वय ने सहमति दी ।
इस अवसर पर उपस्थित जिले के वरिष्ठ पत्रकारों, भाजपा नेताओं, गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव, प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार, मंत्री दिलीप जायसवाल, बिसाहूलाल सिंह और जिलाध्यक्ष रामदास पुरी के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u