सड़क दुर्घटना में पति पत्नी की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शहडोल पाली सड़क मार्ग में घुनघुटी मोर्चा फाटक के पास की घटना 

उमरिया। देवलाल सिंह।  जिले के शहडोल-पाली सड़क मार्ग नेशनल हाईवे 43 में घुनघुटी मोर्चा फाटक के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पति पत्नी की मौत हुई है। मृतकों की पहचान राम प्रसाद राठौर एवं शकुंतला राठौर निवासी ग्राम सिंघपमर(करकेली) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी गई। बताया जाता है कि राम प्रसाद राठौर अपनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पत्नी शकुंतला के साथ किसी काम से शहडोल जा रहे थे, जो किन्ही कारणो से दुर्घटना का शिकार हो गए। दुर्घटना कैसे हुई यह तो फिलहाल साफ नही हो सका है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि सड़क खराब होने के कारण किसी वजह से हादसा हुआ होगा। बता दें कि बीते कई वर्षों से नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य प्रगति पर है लेकिन ठेकेदार और जिम्मेदारो की लापरवाही से आज तक नेशनल हाईवे 43 का कार्य पूरा नही हो सका है जिससे आयेदिन सड़क दुर्घटना हो रही है।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u