बाजार बंद में दवा विक्रेता संघ का मिला सहयोग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अनूपपुर। गुरुवार को हुए बाजार बंद में रोजमर्रा की चीजों के अलावा आवश्यक दवा की दुकानदारों के द्वारा भी बाजार बंद में अपना सहयोग प्रदान किया गया था हालांकि सहयोग दोपहर 12:00 तक के लिए था लेकिन संपूर्ण रूप से दवा विक्रेता संघ के द्वारा बाजार बंद में अपना सहयोग देकर ओवर ब्रिज निर्माण को गति दिलाने में निश्चित तौर पर सहयोग प्रदान किया है। दवा विक्रेता संघ अनूपपुर के अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता ने बातचीत के दौरान बताया कि दवा विक्रेता संघ बाजार बंद के दिन लोगों की जरूरत के बावजूद भी अपनी दुकान कुछ समय के लिए बंद रखेंगे।
इस बंद में दवा विक्रेता संघ के सचिव दीपक सोनी ,तुषार यादव देव चटर्जी, शीनू तिवारी आकाश मुखर्जी, प्रणय दास,विकास केडिया, हरि ओम श्रीवास्तव पुष्पेंद्र पाण्डेय ,संतोष रजक, संजय सिंह,राम निहोर पयासी राजेश द्विवेदी, सत्यप्रकाश पटेल,सागर कुशवाहा का सहयोग शामिल रहा।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u