अमरकंटक।श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के नगर परिषद भवन पर्यटक गेस्ट हाऊस में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पराजगढ़ (एसडीओपी) नवीन तिवारी जी की उपस्थिति में थाना अमरकंटक प्रभारी कलीराम परते , कल्याण सेवा आश्रम के संत स्वामी धर्मानंद जी महाराज , पीएमश्री हायर सेकंडरी स्कूल के शिक्षक देवेंद्र मिश्रा , कल्याणिका बीएड कालेज के प्रिंसिपल आर एस कुशवाहा , स्कूली बच्चे रैली मध्यम से जागरूकता का संदेश देते , नगरवासियों की उपस्थिति के बीच एक जुलाइ से पूरे देश में नवीन अपराधिक कानून 2023 के क्रियान्वयन के संबंध में नगर सभी जन समुदाय के लोगो को आयोजन में सम्मिलित कर नया कानून लागू होने पर जानकारी प्रदान की गई । एक जुलाई से थानों में भारतीय न्याय संहिता , भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता , भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किए जायेंगे । इसके अंतर्गत ही दर्ज किए गए प्रकरणों पर साक्ष्य भी जुटाए जाएंगे । पुष्पराजगढ़ एसडीओपी श्रीमान नवीन तिवारी जी ने सभी उपस्थित स्कूली बच्चे , शिक्षकगण, जनप्रतिनिधि , नगरवासियों को अधिक से अधिक नए कानून को जानने और समझने से लोग अवगत हो तथा स्कूली बच्चे रैली के माध्यम से अमरकंटक मुख्य मार्गो पर पैदल , हाथ में तख्ती लेकर और नारे लगाते हुए नए कानून के बारे में जानकारी संबंधी तथा आयोजन में सम्मिलित होकर पूर्ण जानकारी नगर परिषद के पास पर्यटक गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम को सुने और जाने ।
नए कानून के स्वागत में सजे थाने , कार्यक्रम आयोजित कर दी गई पूर्ण जानकारी
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
खुले आसमान के नीचे पड़ी 37 करोड़ की धान
Raajdhani News
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुआ वार्षिक खेलकूद दिवस
Raajdhani News
कैसे होगा अपमान के बखान से आंबेडकर का सम्मान
raajdhaninews1