भूकंप के तेज झटके, सुबह-सुबह घर से बाहर भागे लोग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

खंडवा में भूगर्भीय हलचल

भूकंप के झटके से डरकर घरों से बाहर भागे लोग, बोले- भूकंप जैसा महसूस हुआ, शहर में मचा हड़कंप

भूकंप के झटके या भूगर्भीय हलचल जांच में जुटा प्रशासन

खंडवा। मनीष गुप्ता। मध्य प्रदेश के खंडवा आज सुबह से भूगर्भीय हलचल से दहशत में लोग घरों के बाहर कॉलोनी के ग्राउंड पर तो कोई सड़क पर भागते हुए नजर आए , यहां लोगों का कहना है कि उन्हें भूकंप के झटके जैसा महसूस हुआ. अचानक धरती हिलने लगी. लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए. यह कंपन इतना तेज था कि कुछ घरों की दीवारों में दरारें तक आ गईं थीं. धरती हिलते ही लोग डर गए और घरों से बाहर निकल आए थे. लोग एक साथ बाहर आकर मैदान में इकट्ठे हो गए थे. उस वक्त लोगों का कहना था कि यहां कई बार धरती हिली है. इसकी शिकायत प्रशासन से भी की है. यहां हर वक्त यह खतरा बना रहता है कि कहीं कुछ हो न जाए.

पूर्व भी खंडवा जिले के पंधाना में पहले भूगर्भीय हलचल देखने को मिली थी, बाहेती कॉलोनी के नारायण जोशी बताते हैं कि मंदिर में पूजा कर रहे थे पैरों के नीचे कंपन हुई और मंदिर हिलने लगा डर के मारे पूजा छोड़कर बाहर आ गया, तपस्वी बाबा मंदिर मार्ग के देव भावसार ने बताया कि घर पर आराम कर रहा था बच्चों की जोर-जोर से आवाज आई पापा घर हिल रहा है तुरंत बच्चों को लेकर सड़क पर आ गया पुरी कॉलोनी के लोग बाहर खड़े थे डर के मारे, प्राप्त सूचना के अनुसार पूरे खंडवा जिले में ही इस प्रकार के झटके महसूस किए गए ग्रामीण क्षेत्र से मैं भी झटके महसूस किए गए हैं वहीं गर्मी हलचल के बाद बरसात भी होने लगी,
इलाके में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, भूकंप से किसी भी हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।कई इलाकों में लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। वे काफी सहमे हुए दिखे। उन्‍हीं में से कई ने बताया कि वे करीब-करीब सो गए थे जब उन्‍होंने झटके महसूस किए।

क्यों आता है भूकंप

भूकंप तभी आता है जब उस जगह के ठीक नीचे प्लेटों में हलचल होती है। इस हलचल से ऊर्जा बाहर निकलती है। जमीन के नीचे रहने वाली सातों प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैं। जिस जगह ये ज्यादा टकराती हैं, उस जगह को फॉल्ट लाइन कहते हैं। इन प्लेटों के बार-बार टकराने से इनके कोने मुड़ जाते हैं। दबाव बढ़ने पर प्लेट्स टूट जाती हैं। इसके नीचे जो ऊर्जा होती है, वह बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और इस उथल-पुथल से भूकंप आता है।

भूकंप से कैसे बचें
– भूकंप आने पर दफ्तर या बंद बिल्डिंग से बाहर आकर रोड पर या खुले क्षेत्र में खड़े हो जाएं। लिफ्ट का इस्‍तेमाल बिल्कुल न करें।
– घर में गैस सिलेंडर और बिजली का मेन स्विच निकाल दें।
– न तो वाहन चलाएं, न ही वाहनों मे यात्रा करें।
– कहीं भी सुरक्षित और ढके हुए स्थान पर खड़े हो जाएं।
– किसी भी गहराई वाले स्थान, कुएं, तालाब, नदी, समुद्र, और कमजोर और पुराने घर के पास खड़े न हों।

Leave a Comment