पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में हुआ पौधा रोपण कार्यक्रम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हरियाली बढ़ाने के लिए पौधारोपण जरूरी- केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी के पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी केंद्र पर बुधवार को पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती पुनीता ज्योति सहित विद्यालय के शिक्षकगण मौजूद रहे। इस मौके पर छात्रों ने भी पौधे रोपे। पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपने संदेश के दौरान पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी केंद्र की प्राचार्य पुनीता कुमारी ने कहा कि हरियाली बढ़ाने के लिए पौधारोपण जरूरी है। हम सभी को इस क्षेत्र में बहुत काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हम पिछले कुछ सालों से लगातार तापमान में वृद्धि देख रहे हैं। इसका कारण पृथ्वी से हरियाली का काम होना है। हमें पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने की आवश्यकता है इसलिए आने वाले समय में पृथ्वी पर हर ओर हरियाली रहे तो हम अधिक से अधिक पौधे लगाएं।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u