



शराब ठेकेदार महाकाल की दबंगई खुलेआम नगर मे
शासन और प्रशासन को दे रहे हैं खुले आम में चुनौती
बिरसिंहपुर पाली। रामकृपाल विश्वकर्मा। बीते दिन बिरसिंहपुर पाली में अवैध शराब परिवहन करते पाली पुलिस के द्वारा एक चार पहिया वाहन को पकड़ा गया। जिसमें 32 लीटर शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गई। वही नगर नौरोजाबाद में अंग्रेजी शराब दुकान के ठेकेदार महाकाल के कर्मचारीयों द्वारा इन दोनों बिना नंबर की डीलक्स टू व्हीलर से अवैध शराब पैकारी कि जा रही है
जबकि नगर में अंग्रेजी शराब दुकान संचालित है इसके बावजूद भी नगर के गली मोहल्ले में अवैध शराब पैकारी का धंधा जोरों पर चल रहा है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ जगह पर देखने को मिल रहा है कि बैठकर शराब परोसी जा रही हैं
ना ही शासन का खौफ है ना ही प्रशासन का ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे शासन प्रशासन को अपने जेब पर रख कर चल रहे हैं अवैध शराब पैकारी करने वाले लोग
जिला कलेक्टर महोदय यह तो जांच का विषय है इस पर कार्यवाही अवश्य होनी चाहिए