अमरकंटक हॉलीडे होम्स में पर्यटक दिवस पर काटा गया केक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

क्षेत्र के बच्चों और बूढ़ों को रोजबड़ दे उनका स्वागत किया गया 

अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में एमपीटी हॉलिडे होम्स में शुक्रवार 24 जून 2024 को केक काट कर मध्यप्रदेश पर्यटन दिवस को मनाया गया । उपस्थित सभी लोगो को रोजबड़ दे कर उनका स्वागत हॉलिडे होम्स अमरकंटक मैनेजर अतुल अस्थाना ने किया ।
आज मध्यप्रदेश पर्यटन दिवस के पावन अवसर पर एमपीटी हॉलिडे होम्स मैनेजर अतुल जी ने क्षेत्र के बच्चों और बुजुर्गो को इस पावन अवसर पर आमंत्रित किया और उनका स्वागत करते हुए उन्हें सम्मान पूर्वक बिठाया गया तत्पश्चात उन सभी की उपस्थिति में एक बड़ा केक काटा गया जिसे सभी बच्चों को , बुजुर्ग और एमपीटी स्टाफ के साथियों को केक वितरण कर मध्यप्रदेश पर्यटन दिवस अवसर पर उत्साह मनाया गया ।
पर्यटन विभाग हॉलिडे होम्स अमरकंटक द्वारा बड़े उत्साह के साथ पर्यटक दिवस के अवसर पर क्षेत्र के बच्चों , बूढ़ों साथ केक काट कर उत्साह मनाया गया ।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u