अमरकंटक में आज से स्वच्छता पखवाड़ा प्रारंभ प्रथम दिवस नर्मदा मंदिर क्षेत्र से शुरू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नगर परिषद कर्मचारी स्वच्छता पखवाड़ा आयोजन में शामिल नही होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी ।

अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज बुधवार 08 मई से 22 मई 2024 तक नगर परिषद के अनेक वार्डो के चिन्हित स्थलों पर शहडोल संभाग आयुक्त महोदय जी के निर्देशानुसार पवित्र नगरी को दृष्टिगत रखते हुए निकाय में स्वच्छता पखवाड़ा आयोजन नगर परिषद द्वारा प्रारंभ किया गया है जो की अमरकंटक के अनेक निम्नानुसार स्थलों पर सुबह 07 बजे से 09 बजे तक सभी के सहयोग से स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है लेकिन नगर परिषद के सभी कर्मचारीगणों की उपस्थिति अनिवार्य होगी । नगर पालिका के सीएमओ का शख्त निर्देश है की जो भी कर्मचारीगण स्वच्छता पखवाड़ा आयोजन में सम्मिलित नहीं होते तो उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जावेगी जिसकी जिम्मेदारी स्वयं कर्मचारिगणों की होगी । स्वच्छता अभियान का समय सुबह 6 बजे से रखा गया था लेकिन अगले दिवस से एक घंटा बढ़ाते हुए 7 से 9 कर दिया गया है ।

प्रथम दिवस नर्मदा मंदिर प्रांगण क्षेत्र से प्रमुख लोगो की उपस्थिति में शुभारंभ कर गायत्री , सावित्री संगम नदी पर आज स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस संगम नदी तट पर कल भी अभियान एक बार और चलाया जायेगा । वैसे हर दिवस अलग अलग जगहों पर अभियान चलाया जायेगा जिसमे प्रमुख रूप से आज 08 को नर्मदा मंदिर प्रांगण , 09 को गायत्री सावित्री सरोवर , 10 को माई की बगीया , 11 को सोनमुडा एरिया , 12 को इंद्रदमन तालाब क्षेत्र , 13 को नर्मदा दक्षिण तट , 14 को नर्मदा उत्तर तट , 15 को मुख्य मार्ग सर्किट हाउस तिराहा , 16 को कपिला संगम क्षेत्र , 17 को बस स्टेंड एरिया , 18 को दीनदयाल चौक से बांधा, 19 को दीनदयाल चौक से बाराती , 20 को कपिलधारा एरिया क्षेत्र , 21 को जैन मंदिर एरिया और 22 को जैन मंदिर से सर्किट हाउस तक रोजाना अलग अलग चयनित स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा । इस अभियान में नगर के लोग आकर अपना श्रमदान दे सकते है ।
आज के स्वच्छता अभियान में प्रमुख रूप से नगर परिषद के सीएमओ चैन सिंह परस्ते , एकाउंटेंट चैन सिंह मंडलोई , राजस्व प्रभारी मनीष कुमार विश्वकर्मा , कंप्यूटर आपरेटर राजकुमार सिंह , मेघा सिंह ,गणेश यादव , उमाशंकर परमार , सत्यनारायण द्विवेदी , हर नारायण पाण्डेय, उमेश मरावी , सकुर खान , राम मोंगारे , धनंजय प्रकाश मरावी , भगवान दास , शारदा प्रसाद मोंगरे , विकाश द्विवेदी , संतोष बघेल , मुकेश वर्मा , पत्रकार आदि ।

Leave a Comment