कटनी। जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुलुआ बड़खेरा निवासी जीराबाई अपने पति के निधन के बाद सम्बल योजना से 2 लाख रुपये स्वीकृत हुए थे
जिसके भुगतान करने के एवज में कुलुआ बड़खेरा पँचायत में पदस्थ रोजागर सहायक सचिव प्रवीण तिवारी ने आदिवासी गरीब विधवा महिला से सम्बल योजना की राशि भुगतान करने के बदले 20 हजार रुपये की माँग कि थी और कई महीनों से विधवा आदिवासी गरीब जीराबाई को चक्कर कटवा रहा था
अंत मे जीरा बाई अपने पुत्र के साथ इसकी शिकायत लोकायुक्त जबलपुर को कि , लोकायुक्त ने आज रोजगार सहायक सचिव को जीराबाई बीस हजार रुपये लेकर देने पहुँची तभी लोकायुक्त की 7 सदस्यीय टीम ने मौके से रंगे हाथ धर दबोचा
बकायदा आरोपी को रंगे हाथ पकड़ कर लोकायुक्त टीम कार्यवाही कर रही है