बैतुल । बैतूल लोक सभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अशोक भलावी (50) की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। आज (मंगलवार) दोपहर उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अशोक को बहुजन समाज पार्टी ने बैतूल लोकसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया था। वे पिछली बार भी बीएसपी के टिकट पर ही यहां से चुनाव लड़े थे। इस पर लोक सभा निर्वाचन 2024 मैं बैतूल के मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दल बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी श्री अशोक भलावी जी का आज निधन हुआ है उनके निधन की सूचना प्राप्त हुई इसकी हमने पुष्टि की है पुष्टि करने के बाद माननीय निर्वाचन आयोग को उसकी हमने सूचना प्रेषित की है। अग्रिम प्रक्रिया में हमने निर्वाचन आयोग को जानकारी प्रेषित की है साथ ही साथ 1951 की धारा 1952 के अधिनियम के तहत 52 के तहत बताया।
बैतूल बीएसपी प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत ,बदलेगी लोकसभा चुनाव की तारीख
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
अदभुत है मां बिरासिनी मंदिर की कलश यात्रा
Raajdhani News
नवदुर्गा महोत्सव के विसर्जन में निकलेंगी प्रतिमा और झांकियां
Raajdhani News
पुत्र की जोहिला नदी मे मिली लाश, माँ अभी भी लापता
Raajdhani News