अनूपपुर । जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत चौकी वेंकट नगर के ग्राम छिरहाटोला में महिला ने फांसी लगाई है महिला की 11 वर्षीय बेटी का क्षतविक्षत शव जंगल में मिला है शहडोल जोन के एडीजीपी डीसी सागर अनूपपुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार एडिशनल एसपी शिवकुमार सिंह एफएसएल की टीम डॉग स्क्वाड सहित कई थानों के थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है मृतक साक्षी पनिका उम्र 12 वर्ष, मृतक मां दसमथ पनिका लगभग 35 सभी निवासी छिरहाटोला के है माँ दसमथ पनिका का शव घर में फाँसी में लटका मिला वही 12 वर्षीय बेटी साक्षी का शव पास के जंगल मे 4 किलोमीटर दूर क्षतविक्षत हालात में जंगल मे मिला है पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार के अनुसार 12 वर्षीय साक्षी का शव में नीचे से कपड़े नही थे गले मे धारदार हथियार से काटने के निशान है और सर में चोट के निशान है पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैपुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है वही मौके पर पहुंचे एडीजीपी डी सी सागर ने जल्द दो मौतों की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है जैतहरी थाना अंतर्गत वेंकट नगर पुलिस सहायता केंद्र से लगभग चार किलोमीटर दूर गुरुवार की सुबह एक महिला का शव घर के अंदर फांसी पर लटका हुआ मिला है। वहीं दस वर्षीय बेटी का शव घर के समीप खेत के पास संदिग्ध अवस्था में मिला है। स्थानीय पुलिस सहित जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंच चुके हैं। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया है। जानकारी अनुसार मृतका का नाम दशमत बाई उम्र लगभग 35 वर्ष और मृत बालिका का नाम साक्षी पनिका है। जबकि मृत महिला के पति का नाम लीलूधर पनिका है। यह घटना ग्राम पंचायत कदमसरा की है।
महिला की हत्या से क्षेत्र में दहशत पुलिस जुटी जांच में
raajdhaninews1
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
ट्रक में लगी आग ड्राइवर क्लीनर जिंदा जले
Raajdhani News
चित्रांश समाज का कलम दवात एवम दूज पूजन 3 नवम्बर को
Raajdhani News
ग्रामीणों के बीच खाकी ने मनाई हर घर दिवाली
Raajdhani News
ट्रक में लगी आग ड्राइवर क्लीनर जिंदा जले
Raajdhani News
चित्रांश समाज का कलम दवात एवम दूज पूजन 3 नवम्बर को
Raajdhani News
सागौन से निर्मित कई सामग्री परिवहन के दौरान जप्त
Raajdhani News