November 29, 2023 7:26 am

अमरकंटक नर्मदा तट रामघाट में दीप प्रज्वलित कर दिया संदेश

Traffictail


अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय।  मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में नर्मदा तट रामघाट में कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ के निर्देशन में तथा जिला पंचायत के स्वीप जिला नोडल मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्ग दर्शन में महिला बाल विकास , जनजातीय कार्य विभाग एवम जिला प्रशासन अनूपपुर के सहयोग से विधान सभा निर्वाचन २०२३ में मतदाता जागरूकता गतिविधि अंतर्गत आज शाम ४ नवंबर को मतदाता जागरूकता दीप प्रज्वलित किया गया । इसमें भारी संख्या में स्कूली छात्र / छात्राएं भाग ली । नगर से भी लोग दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में पधारे । नगर परिषद के सीएमओ , पार्षदगण , जिले के अनेक स्कूली बच्चे व शिक्षकगण भारी संख्या में इस कार्यक्रम के मुख्य हिस्सा बने । स्कूली बच्चों ने भारत माता जी जय , जय घोस के नारे लगाते हुए उत्साही हो रहे थे ।
कल ०५ नवंबर को प्रातः ०६ बजे के आसपास से मेला मैदान में रन फॉर वोट अमरकंटक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है , जिसमे जिले के अनेक स्कूली छात्र/ छात्राएं लगभग १५४० व अन्य शामिल होकर मैराथन दौड़ को गति प्रदान करेंगे । उन्होंने बड़ी संख्या में लोगो को मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer