26 लाख किसानों को झूठे कर्ज प्रमाण पत्र बांटे गए, मुझे से भी झूठ प्रमाण पत्र बंटवा दिए गए- ज्योतिरादित्य सिंधिया
शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के खरई में आयोजित आमसभा में लगाए आरोप
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाने पर लिया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र के खरई में आयोजित आमसभा में आरोप लगाए कि कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में कांग्रेस सरकार ने 26 लाख किसानों को झूठे किसान कर्ज माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए। मुझे से भी झूठ प्रमाण पत्र वितरित करवा दिए। उन्होंने राहुल गांधी पर भी बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की सरकार आते ही कर्ज माफ किया जाएगा लेकिन झूठ प्रमाण पत्र बांट दिए गए और मुझे भी झूठ प्रमाण पत्र बंटवा दिए गए। श्री सिंधिया ने कहा की शिवराज सरकार आई तो हमारी सरकार सीएम ने ब्याज मुक्त योजना के तहत 11 लाख किसानों का ब्याज माफ किया। इस तरह से 2 हजार 300 करोड रुपए का ब्याज माफ किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जो कहा वह किया।
जनता से पूछा ऐसी सरकार को गिराना चाहिए कि नहीं-
आमसभा के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की 15 महीने की सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सीएम को 15 महीने की सरकार में आपने कभी इस इलाके में आते हुए देखा था। 15 महीने के कार्यकाल में बॉलीवुड हीरोइन के साथ केवल कार्यक्रम किए गए लेकिन जनता की समस्या नहीं देखी। तो बताईये ऐसी सरकार को गिराना चाहिए था कि नहीं।
डबल इंजन की सरकार के फायदे गिनाए-
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खरई की आमसभा में डबल इंजन सरकार के फायदे गिनाए। केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि डबल इंजन सरकार के कारण मध्य प्रदेश विकास और प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ा है। वर्ष 2003 में मध्य प्रदेश बहुत पीछे था लेकिन जब से मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार आई। इसके बाद सड़क, बिजली, सिंचाई, स्वास्थ्य में करोड़ों रुपए के विकास कार्य हुए। आज मप्र में केंद्र व राज्य की डबल इंजन सरकार के कारण मप्र विकास व प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों की चिंता की है। जबकि दूसरी ओर मध्य प्रदेश में 15 महीने की जब कमलनाथ सरकार मप्र में आई तो यहां पर भ्रष्टाचार और ट्रांसफर उद्योग पनपा।