अनूपपुर। डोला चेक पोस्ट में जांच के दौरान बस में विस्फोटक पदार्थ मिलने के पश्चात पुलिस के द्वारा कोतमा में छापा मार कार्यवाही करते हुए रिहायसी क्षेत्र से आठ बोरी विस्फोटक पदार्थ जप्त किया गया है साथ ही यह जांच अभी भी जारी है।
बताया गया कि कोतमा के वार्ड क्रमांक के गांधी चौक के समीप राहुल अग्रवाल के द्वारा रिहायसी क्षेत्र में बारूद तथा पटाखे से संबंधित कारोबार किया जा रहा था। बताया गया कि बस में जो विस्फोटक पदार्थ जप्त हुए उसके तार कोतमा से जुड़ रहे थे। इसके पश्चात प्रशासन तथा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कोतमा में रिहायसी क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखा का कारोबार करने के मामले पर कार्यवाही करते हुए सैकड़ो की संख्या में पुलिस बल के द्वारा छापा मार कार्यवाही की गई। मौके से संचालक राहुल अग्रवाल को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करते हुए ले जाया गया तथा घर के अंदर स्थित गोदाम की जांच देर रात तक जारी रही।
एसडीएम सहित पुलिस फोर्स पहुंचा मौके पर
कार्यवाही के दौरान एसडीएम कोतमा अजीत तिर्की, एसडीओपी कोतमा, तहसीलदार ईश्वर प्रधान, थाना प्रभारी कोतमा सहित सैकड़ो की संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहा वहीं स्थानीय अचानक भारी संख्या में पुलिस फोर्स के पहुंचने से घरों से निकल आए। पड़ोसियों ने बताया कि लंबे समय से पटाखे का कारोबार राहुल अग्रवाल के द्वारा किया जा रहा था।