November 29, 2023 8:45 am

करवा चौथ पर महिलाओं ने लगाई मतदाता जागरूकता की मेंहदी

Traffictail

ग्रामीण हाट बाजारों में मतदाता जागरूकता स्लोगन तख्ती लगा दिया जा रहा वोट देने का संदेष

अनूपपुर।  विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतदान तिथि 17 नवम्बर को मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जिले के ग्रामीण अंचलों में सघन मतदाता जागरूकता गतिविधि संचालित की जा रही है। जिसके तहत अनूपपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत आमाडांड़ में बूथ लेवल जागरूकता ग्रुप द्वारा हाट बाजार में आए हुए लोगों को मताधिकार करने संबंधी स्लोगन तख्ती दुकानों में लगाकर दुकानदारों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। इसी तरह ग्राम पंचायत बदरा में स्वीप गतिविधि के तहत महिलाओं ने करवा चौथ व्रत पर अपने हाथों पर आवा चली मतदान करी मतदाता जागरूकता मेंहदी लगाकर तथा मतदाता जागरूकता पर केन्द्रित रंगोली सजाकर मतदाताओं को अपना मत देने मतदान केन्द्र में आवश्‍यक रूप से जाने की अपील की गई।
जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत आजीविका समूह की महिलाओं द्वारा मतदाता शपथ, रंगोली व मेंहदी रचाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। ग्राम पंचायत खमरौध के ग्राम पचखुरा, गुलीडांड़ में मतदाता जागरूकता के तहत आओ मिलकर अलख जगाएं, सब मिलकर मतदान कराएं, घर-घर में संदेश दो वोट दो वोट दो आदि स्लोगन के माध्यम से रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान अवश्‍य करें का संदेश दिया गया।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer