सड़क पर बन गई अवैध पार्किंग
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी के जामा मस्जिद के पास टेकरी पर इस समय दिनभर जाम के हालत रहते हैं। यहां दुकानदारों द्वारा सड़क पर वाहन खड़े करवाए जा रहे हैं। एक तरीके से कहा जाए तो यहां पर सड़क पर अवैध पार्किंग बन गई है।यहां दुकानदारों द्वारा पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। मेन रोड पर ही वाहन खड़े कर दिए गए हैं। पूरी रोड पर अव्यवस्था का माहौल है दिनभर जाम रहता है। शाम के वक्त तो हालात और खराब है। परेशान लोगों का कहना है की जामा मस्जिद के पास टेकरी रोड पर जाम से लोग परेशान है। लोगों का कहना है कि यहां पर यातायात पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है।