हजारों किलोमीटर का सफर तय करके डाल रखा है डेरा ,वन अमले की गणना में जिले में 340 गिद्ध मिले
रायसेन। वन विभाग के वन अमले द्वारा इन दिनों गिद्धों की गणना की जा रही है ।सामान्य वनमंडल रायसेन सर्किल के तहत इस गणना के दौरान जिले में यूरोप पाकिस्तान और बांग्लादेश में पाए जाने वाले गिद्धों की प्रजातियां मिली है ।इनमें यूरेशिया और हिमालयन गिद्ध शामिल है ।जिले में तीन देसी प्रजाति की गिद्धों के साथ पहली बार प्रवासी गिद्धों की दो प्रजाति भी यहां पर दिखाई दी है ।वन विभाग रायसेन के डीएफओ विजय कुमार और एसडीओ सुधीर पटले लेना बताया कि सांसद यूरेशियन ग्रिफोन गिद्ध और 1 हिमालयन ग्रिफोन गिद्ध बीट सरार के मिनी पचमढ़ी एवं हलाली डैम से लगे वन क्षेत्र में दिखाई दिए हैं। वन रेंजर प्रवेश कुमार पाटीदार ने बताया कि यह विदेशी गिद्ध हजारों किलोमीटर का सफर तय करते हुए रायसेन पहुंचे हैं ।यह गिद्ध विदेशी प्रजाति के हैं।वहीं डीएफओ विजय कुमार एसडीओ सुधीर पटले ने बताया कि तीन दिनों तक चली गिद्धों की गणना के दौरान वन विभाग रायसेन की अलग-अलग टीमों को 340 गिद्ध मिले हैं ।उन्होंने बताया कि रायसेन जिले में पाए जाने वाली तीन प्रजातियों से अलग हटकर दो प्रवासी जाति के गिद्ध भी मिले हैं। जिसमें यूरेशियन और हिमालयन गिद्ध शामिल है ।यह प्रवासी गिद्ध है जो यूरोप पाकिस्तान बांग्लादेश में पाए जाते हैं।
विदेश में पाए जाने वाली गिद्धों की प्रजातियां रायसेन में मिली
Raajdhani News
खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं